नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने आखिरकार उन रिपोर्टों पर चुप्पी तोडी है जिसमें उनके एक फ्लैट का इस्तेमाल सेक्स रैकेट चलाने की बात कही जा रही है. प्रियंका का कहना है कि उनकी संपत्ति में क्या हो रहा है वे इस बात की जासूसी करती नहीं करती फिरती हैं.
अभिनेत्री ने बताया,’यह मेरे लिए स्तब्धकारी और हतोत्साह करने वाली घटना है. आप अपने कई घरों को किराए पर दे देते हैं और आपको यह पता नहीं होता कि लोग आपके घरों का किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे ही मैं भी नहीं जानती थी कि वे वहां क्या कर रहे हैं. वह केवल मेरी एक संपत्ति थी जिसे मैंने किराए पर दिया हुआ था. अब पुलिस मामले में जांच कर रही है. मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन मेरे वकील इस पर नजर बनाए हुए हैं.’
खबरें आ रही थी कि मुबंई पुलिस ने प्रियंका चोपडा की अंधेरी स्थित संपत्ति में पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रियंका ने कहा कि,’ यह मामला पुलिस के पास है और वो मामले की जांच कर रही है. अगर कुछ भी ऐसा होता है जो कानून के खिलाफ है तो जाहिर सी बात है हम पुलिस का ही साथ देगें. हमने पहले उन्हें घर खाली करने के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है इसलिए उन्हें घर खाली करना ही होगा.’
प्रियंका इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को लेकर भी खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में है. वहीं प्रियंका ने ‘बाजीराव मस्तानी’ के दौरान बेहोश होनेवाली खबरों का भी खंडन किया है.