बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ के लिए जश्न की तैयारी कर रहे हैं. यश चोपडा निर्मित और आदित्य चोपडा निर्देशित फिल्म आज भी मराठा मंदिर में चलाई जा रही है. फिल्म 12 दिसंबर को अपने रिलीज के 1000 वां सप्ताह पूरा करने जा रही है.
फिल्म ‘डीडीएलजे’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख ‘राज’ और काजोल ‘सिमरन’ के किरदार में नजर आई थी. दोनों कलाकार फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं. दोनों का कहना है कि,’ यह फिल्म बेहद खास है.’ वहीं शाहरुख का कहना है कि,’ यशराज फिल्मस् भी इस दिन के लिए खास तैयारी कर रहा है. यह फिल्म सबके दिल के बेहद करीब है. इसके अलावा हम फिल्म देखने मराठा मंदिर भी जायेंगे.’
फिल्म ने रोमांस को एक नये तरीके से पेश किया था. दोनों की जोडी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म के गानों ने भी दर्शकों के दिलों को छुआ था. फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, अनुपम खेर और फरीदा जलाल भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ बॉलीवुड की अति सफल फिल्म थी. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म को दर्शको ने खूब सराहा. वहीं शाहरुख तो जैसे रोमांस में इस फिल्म से सबसे आगे निकल गये. फिल्म में राज का किरदार निभाने वाले शाहरुख और सिमरन बनी काजोल को प्रत्येक आयु वर्ग के लोगो ने पसंद किया.