नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन देवेन वर्मा,दिल का दौरा पडने से हुई मौत

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी अभिनेता देवेन वर्मा का 78 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वे दर्शकों के बीच अपने कॉमेडी अभिनय से मशहूर थे. वे एक ऐसे अभिनेता थे जिन्‍होंने अभिनय के साथ-साथ निर्माण और निर्देशन से भी दर्शकों का मन मोहा. उनका जन्‍म 23 अक्‍टूबर 1937 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:13 AM

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी अभिनेता देवेन वर्मा का 78 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वे दर्शकों के बीच अपने कॉमेडी अभिनय से मशहूर थे. वे एक ऐसे अभिनेता थे जिन्‍होंने अभिनय के साथ-साथ निर्माण और निर्देशन से भी दर्शकों का मन मोहा. उनका जन्‍म 23 अक्‍टूबर 1937 को हुआ था.

उन्‍होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1961 में यश चोपडा की फिल्‍म ‘धर्म पुत्र’ से की थी. देवेन ने अपने फिल्‍मी सफर में लगभग 149 फिल्‍मों में काम किया. अंगूर, गोलमाल, खट्टा-मीठा, नास्तिक, रंग-बिरंगी, दिल और जुदाई उनकी सफलतम फिल्‍मों में से एक है. इन फिल्‍मों ने उनके करियर को उंचाई पर पहुंचाया.

देवेने वर्मा को ‘चोरी मेरा काम’, ‘चौर के घर चोर’ और ‘अंगूर’ के लिए बेस्‍ट कॉमेडियन के फिल्‍मफेयर अवार्ड से सम्‍मानित किया गया था. देवेन की शादी बॉलीवुड के वरिष्‍ठ अभिनेता अशोक कुमार और प्रीति गांगुली की बहन रुपा गांगुली से हुई थी. उन्‍होंने अपने डायरेक्शन में दाना पानी (1989), बेशरम (1978), बड़ा कबूतर (1973) और नादान (1971) फिल्में बनाई थी.

Next Article

Exit mobile version