”बाजीराव मस्तानी” मेरी एक्टिंग की काबलियत का इम्तहान ले रही है- प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा ने कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म ‘मेरीकॉम’ में अपनी एक्टिंग को सबसे मुश्किल बताया था. लेकिन अब उनका कहना है कि उनकी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में उनका रोल बेहद मुश्किल है. यह फिल्‍म उनकी एक्टिंग की काबलियत का इम्तिहान ले रही है. संजय लीला भसांली की फिल्‍म ‘बाजीराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 3:58 PM

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा ने कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म ‘मेरीकॉम’ में अपनी एक्टिंग को सबसे मुश्किल बताया था. लेकिन अब उनका कहना है कि उनकी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में उनका रोल बेहद मुश्किल है. यह फिल्‍म उनकी एक्टिंग की काबलियत का इम्तिहान ले रही है.

संजय लीला भसांली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में प्रियंका चोपडा मुख्‍य भूमिका में हैं. संजय लीला भंसाली की यह पहली ऐतिहासिक फिल्‍म है. प्रियंका का कहना है कि,’ यह एक ऐसी घटना की कहानी है जो आपको 500 साल पहले ले जायेगी. यह रोल बहुत मुश्किल भरा है. यह आज की लाइफ से कोसों दूर का कहानी है.’

फिल्‍म की कहानी मराठा पेशवा बाजीराव की जीवनी पर आधारित है. फिल्‍म में पेशवा बाजीराव के किरदार में रणबीर सिंह नजर आयेंगे. वहीं दीपिका पादुकोण उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का किरदार निभायेंगी. प्रियंका फिल्‍म में पेशवा बाजीराव को पहली पत्‍नी काशीबाई के रूप में नजर आयेंगी. प्रियंका का कहना है कि अभी तक की मेरी सभी फिल्‍मों में से सबसे कठिन फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ है.

इससे पहले भी ये तीनों कलाकर फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में नजर आ चुके हैं. फिल्‍म में रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्‍य भूमिकाओं में थे और प्रियंका चोपडा ने फिल्‍म में एक आइटम नंबर किया था. दर्शकों ने फिल्‍म को खासा पसंद किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

वहीं इससे पहले प्रियंका ने फिल्‍म ‘मेरीकॉम’ में अभिनय किया था. फिल्‍म में प्रियंका ने जानीमानी बॉक्‍सर मेरीकॉम का किरदार निभाया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. वहीं खुद मेरीकॉम ने भी उनकी तारीफ की थी. उनका कहना था कि प्रियंका की एक्टिंग देखकर उन्‍हें अपना पुराना समय याद आ गया. खुद प्रियंका ने कहा था कि ये फिल्‍म उनके लिए सबसे मुश्किल फिल्‍म थी. लेकिन अब वे ‘बाजीराव मस्‍तानी’ को अपनी सबसे मुश्किल फिल्‍म बता रही हैं.

Next Article

Exit mobile version