22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के कई सितारों ने दी अभिनेता देवेन वर्मा को श्रद्धांजलि

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर, अभिनेता आमिर खान, रितेश देशमुख, मनोज वाजपेयी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जैसी बालीवुड की हस्तियों ने आज बीते जमाने के हास्य कलाकार देवेन वर्मा को श्रद्धांजलि दी. देवेन वर्मा का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. उनके फिल्म ‘अंगूर’ में निभाए गए किरदार ने उन्हें बहुत […]

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर, अभिनेता आमिर खान, रितेश देशमुख, मनोज वाजपेयी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जैसी बालीवुड की हस्तियों ने आज बीते जमाने के हास्य कलाकार देवेन वर्मा को श्रद्धांजलि दी.

देवेन वर्मा का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. उनके फिल्म ‘अंगूर’ में निभाए गए किरदार ने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दिलाई थी. जिन अन्य फिल्मों में उन्होंने यादगार अभिनय किया उनमें गोलमाल , खट्टा मीठा , नास्तिक , रंग बिरंगी , दिल , जुदाई और दिल तो पागल शामिल हैं.उनके साथ ‘अंदाज अपना अपना’ में काम कर चुके आमिर ने कहा कि वह शानदार सह अभिनेता थे.

आमिर ने एक बयान में कहा कि,’ देवेन जी के निधन के समाचार से मुझे काफी दुख हुआ. वह एक शानदार सह अभिनेता थे. मुङो अंदाज अपना अपना की शूटिंग की याद है जब वह चुटकिलों से हम सभी को खुश रखते थे. उनके परिवार को मेरी श्रद्धांजलि.’

वर्मा ने पुणे में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वे 78 वर्ष के थे. देवेन को श्रद्धांजलि देते हुए निर्देशक निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘आरआईपी देवेन वर्मा..आपका कोई सानी नहीं.’ देशमुख ने ट्वीट किया,’देवेन वर्मा, अद्भुत कलाकार और हास्य की महारत में अद्वितीय. धन्यवाद मेरे बचपन को इतना यादगार बनाने के लिए. आप याद आएंगे सर.’ अनुष्का ने भी देवेन की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को याद करते हुए उन्हें ट्वीटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है.

इनकेअलावा मनोज वाजपेयी, मधुर भंडारकर और मेघना गुलजार ने भी ट्वीट करके देवेन को श्रद्धांजलि दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें