हिंदू महासभा नेता ने दिया ”आइटम नम्बर” पर विवादित बयान, कहा ऐसी अभिनेत्रियों को…

नई दिल्ली : फिल्‍मों में आइटम डांस करने वाली अभिनेत्रियों पर हिंदू महासभा के उत्‍तर प्रदेश इकाई के महासचिव नवीन त्‍यागी के एक बयान पर हंगामा मच गया है. उन्होंने कहा है कि फिल्मों में ‘छोटे कपडे’ पहनकर आइटम नम्बर करने वाली अभिनेत्रियों को वेश्या करार दे दिया जाना चाहिए.नवीन त्यागी की इस मांगकोलंकर राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:48 AM

नई दिल्ली : फिल्‍मों में आइटम डांस करने वाली अभिनेत्रियों पर हिंदू महासभा के उत्‍तर प्रदेश इकाई के महासचिव नवीन त्‍यागी के एक बयान पर हंगामा मच गया है. उन्होंने कहा है कि फिल्मों में ‘छोटे कपडे’ पहनकर आइटम नम्बर करने वाली अभिनेत्रियों को वेश्या करार दे दिया जाना चाहिए.नवीन त्यागी की इस मांगकोलंकर राजनीतिक दलों और राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसे ‘रुढिवादी’ करार देते हुए इसकी निंदा की है. त्यागी ने इसके अलावा स्कूल जाने वाली छात्राओं के स्कर्ट और जींस पहनने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की और कहा कि उन्हें मोबाइल फोन लेकर चलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा है कि,’ फिल्मों में आइटम नम्बर करने वाली और कपडे उतारने वाली लडकियों को वेश्या करार दिया जाना चाहिए. हम मानते हैं कि अश्लीलता करके आय करने वाली महिलाएं वेश्या हैं. वे समाज में गंदगी फैला रही हैं.’ उन्होंने कहा कि वह इस मामले को उच्चतम न्यायालय में लेकर जाएंगे.

संगठन के राष्ट्रीय सचिव स्वामी चक्रपाणि ने यद्यपि इस विवादास्पद बयान से स्वयं को अलग कर लिया और उसे ‘गलत बयान’ करार दिया. उन्होंने कहा कि,’ हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम जानकारी जुटा रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version