25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौहर खान बोलीं,थप्‍पड़ मारे जाने से ”दुखी और स्तब्‍ध” हूं लेकिन पहले से ज्‍यादा मजबूत

मुंबई : जानीमानी अभिनेत्री और ‘बिगबॉस 7’ की विजेता रह चुकी गौहर खान ने कहा कि वह हमले से ‘दुखी और स्तब्‍ध’ हैं, लेकिन इस घटना ने उन्हें और मजबूत बनाया है. आपको बता दें कि एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान एक दर्शक ने गौहर को थप्पड मार दिया था. गौहर ने अपने […]

मुंबई : जानीमानी अभिनेत्री और ‘बिगबॉस 7’ की विजेता रह चुकी गौहर खान ने कहा कि वह हमले से ‘दुखी और स्तब्‍ध’ हैं, लेकिन इस घटना ने उन्हें और मजबूत बनाया है. आपको बता दें कि एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान एक दर्शक ने गौहर को थप्पड मार दिया था. गौहर ने अपने समर्थन के लिए अपने परिवार के लोगों और बॉलीवुड का आभार जताया है.

यह घटना रविवार को हुई थी जब गौहर ‘इंडियाज रॉ स्टार’ संगीत रियलिटी शो के फिनाले की मेजबानी कर रही थी. तभी एक ब्रेक के दौरान एक दर्शक ने उनपर हमला कर दिया. हमलावर ने कहा कि मुस्लिम महिला होने के नाते गौहर को छोटे कपडे नहीं पहनने चाहिए.

गौहर ने संवाददाताओं से कहा, मैं इस प्यार और समर्थन के लिए अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, मीडिया, टीवी जगत और फिल्म जगत का आभार जताती हूं. मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं दुखी हूं लेकिन निराश नहीं हूं. मैं स्तब्ध हूं लेकिन मेरा निश्चय और दृढ हो गया है. मुझे चोट पहुंची है, लेकिन मैं पहले से ज्यादा मजबूत भी बन गयी हूं.’

अभिनेत्री ने उम्मीद जतायी कि उन पर हमला करने वाले 24 वर्षीय मोहम्मद अकील मलिक को उसके हिंसक व्यवहार के लिए सजा मिलेगी. मलिक फिलहाल पुलिस हिरासत में है.

गौहर ने कहा, ‘वह बेवकूफ इंसान मेरे खूबसूरत धर्म का नहीं है, जिसके खुद के मायने शांति और समर्पण हैं. उसने जाहिर तौर पर मुझपर हमला किया क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं. वह अपना विकृत संदेश देना चाहता था. मैं उसी स्थिति का इस्तेमाल सभी महिलाओं से इस तरह की घटनाओं के खिलाफ खडे होने की अपील के लिए करती हूं.’

फिल्‍म ‘रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ दि ईयर’ और ‘इशकजादे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा कि हमले से स्तब्ध होने के बावजूद उन्होंने घटना से रियलिटी शो के फिनाले में खलल पडने नहीं दिया और अपना शूट पूरा किया.

उन्होंने कहा,’मैं नैतिकता की दुहाई देकर किए जाने वाले इस तरह के हमलों का शिकार बनने वाली सभी महिलाओं के दर्द को महसूस करती हूं. मुझे पता है कि यह इंसान भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता क्योंकि मुझपर हुए कायराना हमले से गुस्साए युवकों की संख्या इस कायर आदमी से कहीं ज्यादा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें