हिट एंड रन मामलाः एक्‍सपर्ट बोले, घटना के समय जरूरत से ज्‍यादा शराब पी थी सलमान ने…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान की हिट एंड रन मामले में आज कोर्ट में आज पेश हुए. साथ ही इस मामले में नए गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए. वहीं सुनवाई के दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि सलमान के ब्लड में सामान्य से ज्यादा एल्कोहल की मात्रा पाई गई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:24 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान की हिट एंड रन मामले में आज कोर्ट में आज पेश हुए. साथ ही इस मामले में नए गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए. वहीं सुनवाई के दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि सलमान के ब्लड में सामान्य से ज्यादा एल्कोहल की मात्रा पाई गई है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के ब्लड में 62 मिलीग्राम एल्कोहल की मात्रा पाई गई जो जायज सीमा 30 मिलीग्राम से दुगुनी थी.

28 सितंबर 2002 में सलमान खान की गाड़ी से बांद्रा के एक फुटपाथ पर सोये एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्‍य लोग घायल हो गए थे. उल्‍लेखनीय है कि पिछले महीने हिट एंड रन केस मामले में सत्र न्‍यायालय में दो गवाहों ने अपनी गवाही दर्ज कराई थी लेकिन उनमें से एक गवाह अपने बयान से मुकर गया था. होटल नील सागर के सुरक्षाकर्मी सचिन कदम ने अदालत में कहा था कि एक्‍सीडेंट होने के बाद उन्‍होंने गाडी से उतरकर चालक को भागते नहीं देखा था.

वहीं पहले सचिन ने यह बयान दिया था कि सलमान खान की गाडी ने पश्चिमी उपनगर बांद्रा में टक्कर मारी थी उस कार से उन्‍होंने गाड़ी के चालक को गाड़ी से उतर कर भागते हुए देखा था. सचिन कदम और मोहम्‍मद शेख ने सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे के समक्ष अपनी गवाही दी थी. फिलहाल हिट एंड रन मामले की नये सिरे से सुनवाई हो रही है.

Next Article

Exit mobile version