बिग बी बोले,दर्शकों के चेहरों पर मेरे ”दोस्‍त” देवेन मुस्‍कान बिखेर जाते थे

अहमदाबाद : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने अपने दोस्‍त देवेन वर्मा को याद किया. वर्मा का कल सुबह पुणे स्थित आवास पर दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे.फिल्‍म ‘कभी कभी’ और ‘सिलसिला’ सहित देवेन वर्मा के साथ कई फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता अतिमाभ बच्चन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 3:17 PM

अहमदाबाद : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने अपने दोस्‍त देवेन वर्मा को याद किया. वर्मा का कल सुबह पुणे स्थित आवास पर दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे.फिल्‍म ‘कभी कभी’ और ‘सिलसिला’ सहित देवेन वर्मा के साथ कई फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता अतिमाभ बच्चन ने कहा है कि उनके ‘दोस्‍त’ ने कई चेहरों पर मुस्कान बिखेरी.

बच्चन ने ट्वीट किया है कि,’ देवेन वर्मा.. दोस्त, सह अभिनेता, निर्माता और लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले. नहीं रहे. उनके लिए प्रार्थना और श्रद्धांजलि.’ वर्मा द्वारा निर्मित और निर्देशित ‘कबूतर’ और ‘बेशरम’ फिल्मों में भी 72 वर्षीय अभिनेता बच्चन ने काम किया था.

अमिताभ इन दिनों अहमदाबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्‍ते पर आधारित फिल्‍म होगी. फिल्‍म में अमिताभ पिता और दीपिका बेटी के किरदार में नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version