Loading election data...

”डीडीएलजे” की टीम ने कपिल के शो में मनाया 1000वां सप्ताह

बॉलीवुड के जोनमाने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट रही फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ अभी भी दर्शकों के दिलों में राज कर रही है. राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की मशहूर जोडी वाली फिल्‍म ‘डीडीएलजे’ को रिलीज हुए 12 दिसंबर को 1,000 सप्‍ताह पूरे हो जायेंगे. इसका जश्‍न फिल्‍म के कलाकारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 3:56 PM

बॉलीवुड के जोनमाने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट रही फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ अभी भी दर्शकों के दिलों में राज कर रही है. राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की मशहूर जोडी वाली फिल्‍म ‘डीडीएलजे’ को रिलीज हुए 12 दिसंबर को 1,000 सप्‍ताह पूरे हो जायेंगे. इसका जश्‍न फिल्‍म के कलाकारों ने ‘कॉमेडी नाइट्स’ के सेट पर मनाने का फैसला किया है.

इस फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल, दिवंगत अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी मुख्‍य भूमिकाओं में थे. इन सभी ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर जमकर मस्‍ती की. यह फिल्‍म सुपरहिट रही थी. दर्शकों ने इस फिल्‍म को और फिल्‍म के गानों को खासा पसंद किया था. इस कड़ी के बारे में किंग खान ने ट्विटर पर लिखा कि,’ कपिल शर्मा आपने मुझे हंसाया गुदगुदाया और मेरे चेहरे पर मुस्‍कान ले आए. आप इस समय के सबसे जबरदस्‍त स्‍टैंड-अप कॉमेडियन हैं. आपका शुक्रिया.’ शो के सेट पर अनुपम खेर ने भी दर्शकों को जोश से भर दिया.

अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर लिखा कि,’ प्रिय कपिल शर्मा आपके शो में हमें बहुत मजा आता है. आपके प्‍यार के लिए शु्क्रिया. ‘डीडीएलजे’ का 1,000वां सप्‍ताह.’ वहीं अनुपम खेर ने यह भी लिखा कि इस शूटिंग के दौरान हम यश जी और अमरीश जी को बहुत मिस कर रहे थे. आपको बता दें कि फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को सिनेमाघरों में उतरी थी और तब से यह मराठा मंदिर में रोज दिखाई जाती है. साल 2007 में इसे दिखाते हुए सात साल पूरे हो चुके थे जिसने ‘शोले’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

शूटिंग के दौरान काजोल सफेद कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं शाहरुख भी सूट में हैंडसम नजर आ रहे थे. इस फिल्‍म ने दर्शकों के सामने रोमांस की एक नयी भाषा को परिभाषित किया था. वहीं दर्शक एकबार फिर राज और सिमरन को एकसाथ देखकर बेहद खुश होंगे.

Next Article

Exit mobile version