फिल्‍म में मेरा रोल बेहद मुश्किल था- वरुण धवन

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्‍म ‘बदलापुर’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि इस फिल्‍म में उनका रोल बेहद कठिन था. वे इस बात से भी बेहद खुश हैं, इस फिल्‍म से उन्‍हें नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्‍म में वे एक अलग अंदाज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 4:39 PM

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्‍म ‘बदलापुर’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि इस फिल्‍म में उनका रोल बेहद कठिन था. वे इस बात से भी बेहद खुश हैं, इस फिल्‍म से उन्‍हें नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्‍म में वे एक अलग अंदाज में ही नजर आयेंगे.

फिल्‍म में वरुण की पहली झलक में उनके किरदार की हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्‍म में एक क्रूर युवक की भूमिका निभाई है. इससे पहले वे रोमांटिक और हास्‍य फिल्‍मों में नजर आये हैं. उनका कहना है कि,’ इस फिल्‍म में शूटिंग के दौरान मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन इस दौरान मैंने मस्‍ती भी खूब की.’

वरुण इससे पहले फिल्‍म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’, मैं तेरा हीरो, और ‘हम्प्टी शर्मा की दुलहनियां’ में काम कर चुके हैं.’ इन फिल्‍मों में दर्शकों ने वरुण की एक्टिंग को बेहद सराहा. वरुण ने कहा, ‘‘जब कभी भी मैं इस फिल्म का टीजर देखता हूं तब मैं महसूस करता हूं कि मैंने नवाजुद्दीन जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला, मैं यह सोचकर भावुक हो जाता हूं.’

फिल्म में यामी गौतम, राधिका आप्टे, दिव्या दत्ता और विनय पाठक भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version