बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी अभिनेता संजय दत्त की जीवनी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. दोनों की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते ही हैं. दोनों ने फिल्म ‘मुन्ना भाई’ की सीरीज में काम किया था. इस बायोपिक फिल्म के लिए संजय दत्त ने 25 दिनों तक अपनी जिदंगी की कहानी सुनाई और हिरानी ने पूरी ईमानदारी से इसे लिखा. वहीं दोनों ने आगामी फिल्म ‘पीके’ में भी साथ काम किया है.
हिरानी ने बताया कि हमदोनों के बीच पहली शर्त यह थी कि फिल्म पूरी ईमानदारी से बनाई जायेगी. जो सच है केवल उसी को फिल्माया जायेगा. अपनी तरफ से फिल्म में कोई भी सीन नहीं डाला जायेगा. संजय अपनी जिदंगी के ऐसे दौर से गुजर रहे हैं इसलिए किसी से कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है.
हिरानी ने आगे कहा कि मुझे लगता था कि मैं उनके बारे में सब जानता हूं. उन्हें समझता हूं. लेकिन जब उन्होंने अपनी कहानी बतानी शुरू की तो मुझे लगा कि मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं जानता. हमने तय किया है कि अच्छाइयों और बुराईयों को सामने लाकर ये बतायेंगे कि एक आम आदमी ऐसी भी जिदंगी जी सकता है.’
हिरानी का कहना है कि,’ उन्हें मैंने नजदीक से देखा है. उनकी जिदंगी में उतार-चढाव इतने ज्यादा हैं कि उन्होंने एक ही जिदंगी में कई किरदार जी लिए हैं. वो सच में मुन्ना भाई हैं जो बाहर से कठोर हैं और अंदर से कोमल. वे ज्यादा चुप रहते हैं क्योंकि वे लाइफ में सबकुछ देख चुके हैं.
इसके अलावा राजकुमार हिरानी अपनी आगामी फिल्म ‘पीके’ के प्रमोशन को भी लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके बाद हिरानी संजय दत्त पर बनने वाली फिल्म में काम करना शुरू कर देंगे.