Loading election data...

सचिन तेंदुलकर पर फिल्‍म बननी चाहिए : आयुष्मान खुराना

बेंगलुरु: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना का कहना है कि किक्रेटर सचिन तेंदुलकर पर फिल्‍म बननी चाहिए. ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘मेरीकॉम’ जैसी खिलाडियों के जीवन पर बनी फिल्मों की सफलता के बाद अब आयुष्मान चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर पर फिल्म बननी चाहिए और वह उस क्रिकेट के महानायक की भूमिका निभाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:11 AM

बेंगलुरु: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना का कहना है कि किक्रेटर सचिन तेंदुलकर पर फिल्‍म बननी चाहिए. ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘मेरीकॉम’ जैसी खिलाडियों के जीवन पर बनी फिल्मों की सफलता के बाद अब आयुष्मान चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर पर फिल्म बननी चाहिए और वह उस क्रिकेट के महानायक की भूमिका निभाना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, ‘ मैं किसी खिलाड़ी से मेल नहीं खाता. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा लेकिन मैं सचिन तेंदुलकर की भूमिका निभाना चाहूंगा. उनपर फिल्म बननी चाहिए क्योंकि देश में कभी कोई इतना महान बल्लेबाज नहीं हुआ. एक भारतीय नायक से कहीं ज्यादा वह एक अनुकरणीय वैश्विक नायक हैं.’

खुराना से जब किसी एक ऐसे नेता का नाम बताने को कहा गया जो उनके हिसाब से फिल्मों में काम कर सकता है तो उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर का नाम लिया और कहा कि उनमें एक अच्छे अभिनेता बनने के सभी गुण हैं.

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा,’राजवर्धन सिंह राठौड बहुत खूबसूरत दिखते हैं. वह एक अच्छे अभिनेता बन सकते हैं क्योंकि वह लंबे हैं, अच्छे वक्ता हैं और उनमें वाकपटुता है. मुङो लगता है कि उनमें एक अभिनेता बनने के सभी गुण हैं.’ प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए ‘विकी डोनर’ फिल्म के अभिनेता ने कहा,’ नरेन्द्र मोदी बहुत ही सलीकेदार परिधान पहनते हैं. वह भारत के रॉकस्टार हैं. वह दुनिया भर की यात्र कर रहे हैं और भारत में बहुत सारे निवेशक ला रहे हैं. दुनिया भर में लोग उनसे प्रेम करते हैं और मुझे लगता है कि वह बहुत सक्रियता से सभी काम करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version