अर्जुन का ”तेवर” दिखा, कहा ”मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन…”

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘तेवर’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. तेवर का गाना ‘मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन…’ दर्शकों को काफी भा रहा है. इसलिए अर्जुन पर्दे पर सुपरमैन बन गए हैं. वहीं अर्जुन पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी सलमान खान के बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 11:30 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘तेवर’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. तेवर का गाना ‘मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन…’ दर्शकों को काफी भा रहा है. इसलिए अर्जुन पर्दे पर सुपरमैन बन गए हैं. वहीं अर्जुन पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं.

फिल्‍म ‘तेवर’ के एक गाने में उन्‍होंने सलमान को ट्रिब्यूट भी दिया है. फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा और मनोज वाजपेयी भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. अर्जुन ने फिल्‍म ‘इशकजादे’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्‍म में अर्जुन कबड्डी प्‍लेयर के रूप में नजर आयेंगे. उन्‍होंने फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन भी किया है.

अर्जुन का कहना है कि,’ बहुत कम ऐसे एक्‍टर होते हैं जिनका काम उनकी फिल्‍मों से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होता है. फिल्‍मों में शाहरुख और सलमान जैसा प्रभाव कोई नहीं डाल सकता. दोनों की फिल्‍मों को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग जाती है. वे पर्दे पर आते हैं तो दर्शक अपना दिल थाम लेते है. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.’

फिल्‍म ‘तेवर’ के गाने को सुनकर आपको भी अंदाजा लग ही जाएगा कि अर्जुन सलमान के कितने बड़े फैन हैं. फिल्‍म में सोनाक्षी का गाना ‘राधा नाचेगी…’ भी दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. सोनाक्षी इस गाने पर जमकर थिरकीं हैं. सोनाक्षी का कहना है कि,’ मैंने स्‍कूली दिनों में डांस प्रतियोगिता में कभी कोई पुरस्‍कार नहीं जीता इसलिए मैंने इस गाने में जमकर डांस किया है और अपना गुस्‍सा निकाला है.

Next Article

Exit mobile version