”Smile Foundation” के लिए स्माइली गर्ल सोनम बेचेंगी अपने कपड़े

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर ने स्टाइलिस्ट परनिया कुरैशी के साथ अपने पुराने कपड़ों को लेकर कोलैबरेशन किया है. खबरें आ रही हैं कि इसके तहत सोनम केकपड़ेपरनिया की पॉप-अप शॉप पर बेचे जायेंगे और इससे होनेवाला फायदा स्‍माइल फाउंडेशन को जायेगा. सोनम लंबे समय से स्माइल फाउंडेशन से जुड़ी हैं. आपको बता दें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 11:55 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर ने स्टाइलिस्ट परनिया कुरैशी के साथ अपने पुराने कपड़ों को लेकर कोलैबरेशन किया है. खबरें आ रही हैं कि इसके तहत सोनम केकपड़ेपरनिया की पॉप-अप शॉप पर बेचे जायेंगे और इससे होनेवाला फायदा स्‍माइल फाउंडेशन को जायेगा. सोनम लंबे समय से स्माइल फाउंडेशन से जुड़ी हैं.

आपको बता दें कि स्‍माइल फाउंडेशन गरीब बच्चों के लिए है और यह युवाओं की मदद से जुड़ा एनजीओ है.यह देश के 25 राज्यों में काम करता है. सोनम के वर्डरोब में देसी-विदेशी टॉप ब्रांडस शामिल हैं. जिनमें इनमेराबर्टो कैवेलाई, मार्क केन, हैल्स्टन हैरिटेज, अनिता डोंगरे, परनिया कुरैशी, निशिका लुल्ला, अत्सु मसाना और डिज्नी समेत कई बडे ब्रांड्स के कपड़े शामिल हैं.

वहीं सोनम का इस बारे में कहना है कि,’ परनिया और मैंने वार्डरोब से जो कपड़े चुनेहैंवे कपड़े मुझे बेहद पसंद हैं. मैंने सिर्फ इन्‍हें एक ही बार पहना होगा. ये कपड़े एकदम नए हैं और इससे आया सारा पैसा चैरिटी को जाएगा. अगर आप इन्‍हें खरीदेंगे तो आपको पछताना नहीं पड़ेगा. आपको भी यह कपड़े पसंद आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version