Loading election data...

मैं 6 पैक्‍स और 8 पैक्‍स का हिमायती नहीं : अक्षय कुमार

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वेसिक्‍स पैक या ऐट पैक एब्‍स के हिमायती नहीं हैं. वह शरीर को प्राकृतिक तरीके से हृष्‍ठ-पृष्‍ठ बनाये रखने में विश्‍वास रखते हैं. अक्षय इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ को लकर खासा सुर्खियों में हैं. इस फिल्‍म में वे लंबे समय बाद अपने पुराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:18 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वेसिक्‍स पैक या ऐट पैक एब्‍स के हिमायती नहीं हैं. वह शरीर को प्राकृतिक तरीके से हृष्‍ठ-पृष्‍ठ बनाये रखने में विश्‍वास रखते हैं. अक्षय इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ को लकर खासा सुर्खियों में हैं. इस फिल्‍म में वे लंबे समय बाद अपने पुराने एक्‍शन में नजर आयेंगे.

47 वर्षीय अक्षय का कहना है कि,’ एब्‍स बनाने में बहुत समय लगता है. लेकिन मैं 6 पैक और 8 पैक एब्‍स का समर्थन नहीं करता. मैं शरीर को प्राकृतिक तरी‍के से सुगठित बनाये जाने में यकीन रखता हूं. बहुत लोग ऐसे उत्‍पादों पर आश्रित हैं वे कुछ ही समय के लिए उसका फायदा उठा सकते हैं फिर यह उनके शरीर के लिए घातक बन जाता है.’

आपको बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स के ट्रेनर रहें हैं. इन दिनों शाहरुख खान, र‍ितिक रोशन और आमिर खान 6 और 8 पैक्‍स में नजर आ रहे हैं तो वहीं अक्षय इससे बचते नजर आ रहे हैं. अक्षय की फिल्‍म ‘बेबी’ को ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.

अक्षय इससे पहले फिल्‍म ‘इट्स एंटरटेंमेंट’ और ‘द शौकीन्‍स’ में नजर आए थे. दोनों ही कॉमेडी फिल्‍में थी. अक्षय कुमार की छवि बॉलीवुड में एक खिलाड़ी की है. काफी दिनों बाद वे फिर पर्दे पर एक्‍शन करते नजर आयेंगे. फिल्‍म ‘बेबी’ 23 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा मधुरिमा तुली, राणा डग्गूबाती, डैनी डेंजोंग्पा और अनुपम खेर भी इस फिल्‍म में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version