मैं दिव्‍या के साथ शूटिंग के दौरान बेहद कंफर्टेबल था- वरुण धवन

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन का कहना है कि उन्‍हें पर्दे पर अभिनेत्री दिव्‍या दत्‍ता के साथ काम करने में कोई दिक्‍कत नहीं हुई. वरुण अपनी आगामी फिल्‍म ‘बदलापुर’ में दिव्‍या दत्‍ता के आपोजिट नजर आयेंगे. दोनों के बीच किसी सीन फिल्‍माया गया है. इस बारे में वरुण का कहना है कि उन्‍हें दिव्‍या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 12:17 PM

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन का कहना है कि उन्‍हें पर्दे पर अभिनेत्री दिव्‍या दत्‍ता के साथ काम करने में कोई दिक्‍कत नहीं हुई. वरुण अपनी आगामी फिल्‍म ‘बदलापुर’ में दिव्‍या दत्‍ता के आपोजिट नजर आयेंगे. दोनों के बीच किसी सीन फिल्‍माया गया है. इस बारे में वरुण का कहना है कि उन्‍हें दिव्‍या को किस करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्‍म में वरुण ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म में वरुण का किरदार एकदम अलग होगा. वे फिल्‍म में पिता का किरदार भी निभायेंगे. वरुण का कहना है कि,’ मैं दिव्‍या को किस करने में कंफर्टेबल था. वे बेहद संजीदा अभिनेत्री हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए एक नया अनुभव था. इस फिल्‍म में दर्शक मुझे एक नए रुप में देखेंगे.’

वरुण ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में अपने करियर का शुरुआत की थी. उनके स्‍टूडेंट वाले लुक को दर्शकों ने खासा पसंद किया. इसके बाद उन्‍होंने ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ जैसी फिल्‍में की. फिल्‍म ‘बदलापुर’ के लिए खुद वरुण भी खासा उत्‍साहित हैं. वरुण का कहना है कि उनके दोस्‍तों ने उन्‍हें इस फिल्‍म को करने से मना किया था. उनके दोस्‍तों का कहना था कि इस फिल्‍म में काम करने के बाद उनके युवा फैंस उनसे दूर हो जायेंगे.

वरुण का कहना है कि उनके इस नए लुक को दर्शक पसंद करेंगे. बदलापुर में वरुण धवन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी, यामी गौतम, हुमा कुरैशी और दिव्या दत्ता की भी अहम भूमिकायें हैं. यह फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version