बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जम्मू-कश्मीर और असम के बाढ़ पीडितों की मदद के लिए कॉस्ट्यूम नीलाम करने का फैसला किया है. नीलामी के लिए रणबीर की ‘कश्मीरी फेरन’ और अनुष्का की लैदर जैकेट की बोली लगाई जायेगी. इस काम के लिए ईबे इंडिया और इवेंट एंड एंटरटेंमेंट मैनेजमेंअ एसोसिएशन (ईईएमए) ने हाथ मिलाया है.
रणबीर ने फिल्म ‘रॉकस्टार’ में कश्मीरी फेरन पहना था और अनुष्का ने फिल्म ‘जब तक है जान’ में लैदर की जैकेट पहनी थी. दोनों की कॉस्ट्यूम की नीलामी गुरूवार से शुरू हो गई है. यह नीलामी 13 दिसंबर तक चलेगी. वहीं रणबीर का कहना है कि,’ मैं ईबे इंडिया की नीलामी के जरिए कश्मीर और असम के पुनर्विकास में योगदान देकर गौरान्वित महसूस कर रहा हूं.’
वहीं इस बारे में अनुष्का ने अपने सभी प्रशंसकों से इस नीलामी में भाग लेने की अपील की है और कहा है कि मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगायें. इसके अलावा रणबीर अपनी आगामी फिल्म ‘रॉय’ की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनके आपोजिट जैकलीन फर्नाडीज हैं. वहीं अनुष्का अपनी फिल्म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में अनुष्का के अलावा आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं.