12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ ने बाल्‍की को कहा शुक्रिया

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने ‘पा’ फिल्‍म में अपने अभिनय को याद करते हुए फिल्म के नि‍र्देशक आर बाल्‍की को धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म ‘पा’ 4 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने प्रोजेरिया से ग्रसित बच्‍चे की भूमिका निभाई थी. इसमें अमिताभ के पिता की भूमिका अभिषेक बच्‍चन […]

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने ‘पा’ फिल्‍म में अपने अभिनय को याद करते हुए फिल्म के नि‍र्देशक आर बाल्‍की को धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म ‘पा’ 4 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने प्रोजेरिया से ग्रसित बच्‍चे की भूमिका निभाई थी. इसमें अमिताभ के पिता की भूमिका अभिषेक बच्‍चन ने निभाई थी.

अमिताभ ने ट्वीट के जरिये फिल्‍म की बाल्‍की को शुक्रिया कहा. उन्‍होंने लिखा ‘फिल्‍म के आज पांच साल पूरे हो गये हैं. बाल्‍की को इस तरह की रचनात्‍मक फिल्‍म बनाने के लिए धन्‍यवाद. अब शमिताभ आ रही है. ‘
बता दें कि बाल्‍की और अमिताभ पांच सालबादएक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. फिल्म ‘शमिताभ’ में अमिताभ अलग ही लुक में दिखने वाले हैं. इस फिल्‍म में अमिताभ के साथ दक्षिण के सुपरस्‍टार धनुष और कमल हसन की बेटी अक्षरा हसन हैं. फिल्‍म 6 फरवरी 2015 को रिलीज होने वाली है. लंबे अरसे के बाद फिल्‍म में बॉलीवुड ब्‍यूटी रेखा भी अमिताभ के साथ दिखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें