अनुष्‍का-रणबीर बाढ पीडितों की मदद के लिए करेंगे कपडे नीलाम

बॉलीवुड स्‍टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने असम और कश्‍मीर के बाढ पीडितों की मदद के लिए अपने कपडे नीलाम करने का फैसला किया है. रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा ने इस सामाजिक कार्य में योगदान देने के लिए इबे इंडिया और इवेंट एंड एंटेरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (इइएमए) से हाथ मिलाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 11:01 AM
बॉलीवुड स्‍टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने असम और कश्‍मीर के बाढ पीडितों की मदद के लिए अपने कपडे नीलाम करने का फैसला किया है.
रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा ने इस सामाजिक कार्य में योगदान देने के लिए इबे इंडिया और इवेंट एंड एंटेरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (इइएमए) से हाथ मिलाया है. इस नीलामी में रणबीर के रॉकस्‍टार फिल्‍म में पहने गए कश्‍मीरी फेरन की बोली लगायी जाएगी. वहीं ‘जब तक है जान’ फिल्‍म में अनुष्‍का के द्वारा पहने गए लैदर जैकेट की नीलामी की जाएगी. यह नीलामी 13 दिसंबर को होगी.
रणबीर ने बताया ‘इबे इंडिया और इइएमए की धमार्थ नीलामी के जरिए कश्‍मीर और असम के बाढ पीडितों की मदद करके बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं सभी लोगों से इस काम में भाग लेने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए गुजारिश करता हूं.’अनुष्‍का ने भी असम और कश्‍मीर के पुनर्विकास के लिए लोगों को इस काम में भाग लेने के लिए अपील की.

Next Article

Exit mobile version