राजू बनाएंगे ”मुन्नाभाई” की जिंदगी पर फिल्म, रणबीर होंगे मुख्य किरदार में
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ फिल्म में संजय दत्त और राजू हीरानी की जोडी को लोगों ने खूब सराहा है. एक बार फिर दोनों की दोस्ती फिल्म ‘पीके’ में दिखने वाली है. राजू हीरानी अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए राजू ने तैयारी भी शुरु कर दी है. […]
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ फिल्म में संजय दत्त और राजू हीरानी की जोडी को लोगों ने खूब सराहा है. एक बार फिर दोनों की दोस्ती फिल्म ‘पीके’ में दिखने वाली है. राजू हीरानी अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए राजू ने तैयारी भी शुरु कर दी है. फिल्म के स्क्रीप्ट पर पहले ही काम किया जा रहा है.
एक इंटरव्यू में राजू ने बताया कि संजू के साथ काम करने बाद मुझे लगा कि मैं उनकी जिंदगी के बारे में सबकुछ जानता हूं. लेकिन पिछली बार जब संजय दत्त पैरोल पर जेल से बाहर आए तो उन्होंने अपने बारे में कई ऐसी बाते बतायीं जो हमें नहीं पता थी. उनसे बात करके हमें ऐसा लगा कि उनकी जिंदगी पर भी एक फिल्म बननी चाहिए जिससे लोग उन्हें करीब से जान सकें.
संजय दत्त की जिंदगी में ड्रग्स, अंडरवर्ल्ड से उनका रिश्ता और और उनकी निजी जिंदगी की कई ऐसी बातें हैं जिसे पर्दे पर उतारा जा सकता है. राजू हीरानी ने बताया कि संजू की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म के लिए उन्होंने मंजूरी दे दी है. फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए राजू ने रणबीर कपूर का चुनाव किया है. राजू ने बताया कि संजू की पहली फिल्म ‘रॉकी’ में संजय का लुक अभी रणबीर कपूर से मिलता है. इसलिए इस फिल्म के लिए रणबीर सबसे बेहतर विकल्प हैं.
फिलहाल राजू हीरानी की आने वाली वाली फिलम ‘पीके’ में भी संजय दत्त ने मेहमान भूमिका अदा की है. फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रोमोशन के लिए संजय दत्त ने जेल प्रशासन से दो हफ्ते की छुट्टी की भी अर्जी दी है.