”डीआईएफएफ” में आशा भोसले को मिलेगा ”लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड”
दुबई: पार्श्व गायिक आशा भोसले को दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से समनित किया जाएगा. 81 वर्षीय आशा भोसले ने लोक गीत, भारतीय शास्त्रीय संगीत, पॉप, गजल और भजन सहित संगीत की विभिन्न शैलियों में 12,000 से भी ज्यादा गीत रिकार्ड किए हैं. […]
दुबई: पार्श्व गायिक आशा भोसले को दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से समनित किया जाएगा.
81 वर्षीय आशा भोसले ने लोक गीत, भारतीय शास्त्रीय संगीत, पॉप, गजल और भजन सहित संगीत की विभिन्न शैलियों में 12,000 से भी ज्यादा गीत रिकार्ड किए हैं.
भोसले ने एक बयान में कहा,’दुबई में डीआईएफएफ में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ पाने के लिए नामित होकर मैं बहुत उत्साहित हूं. दुबई ऐसी जगह है जिसका मेरे देश के साथ पुराना ऐतिहासिक संबंध है. मैं इस विशेष फिल्म महोत्सव में जाने को लेकर बहुत उत्सुक हूं, जिसने दुनिया भर में कला को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत काम किया है.’