…अब तीनों खान के साथ पर्दे पर नजर आना चाहती है आलिया

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट आने वाले दिनों में बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करना चाहती है. आलिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और वरुण धवन ने मुख्‍य भूमिकाओं निभाई थी. इसके बाद फिल्‍म ‘2 स्‍टेट्स’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 3:25 PM

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट आने वाले दिनों में बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करना चाहती है. आलिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और वरुण धवन ने मुख्‍य भूमिकाओं निभाई थी. इसके बाद फिल्‍म ‘2 स्‍टेट्स’ में वे अर्जुन कपूर के आपेजिट नजर आई थी.

वहीं आलिया इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में आलिया के आपोजिट शाहिद कपूर नजर आयेंगे. इस फिल्‍म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. आलिया धीरे-धीरे अपनी से बड़ी पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ काम कर रही है. फिल्‍म ‘हाइवे’ में वे रणदीप हुडडा के साथ नजर आई थी.

आलिया का कहना है कि,’आनेवाले समय में आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हूं. अलग-अलग सह कलाकारों के साथ नजर आना जरूरी है. मैंने अब तक कई हमउम्र अभिनेताओं के साथ काम किया है. वहीं आलिया ने आगे बताया कि,’ मैं फिलहाल ‘शानदार’ की शूटिंग कर रही हूं. इसके अलावा अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म का हिस्सा हूं जिसमें मैं रणबीर कपूर के साथ मुख्य भूमिका में हूं.

Next Article

Exit mobile version