राजनीति में कभी नहीं जाउंगी : सोनाक्षी सिन्हा
जालंधर: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेवर’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त है. स्वयं को दिल से पंजाबी करार देते हुए सोनाक्षी ने कहा है कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी है लेकिन वह अपने पिता (हिंदी सिनेमा के नायक शत्रुघ्न सिन्हा) की तरह राजनीति में कतई शामिल नहीं होगी. […]
जालंधर: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेवर’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त है. स्वयं को दिल से पंजाबी करार देते हुए सोनाक्षी ने कहा है कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी है लेकिन वह अपने पिता (हिंदी सिनेमा के नायक शत्रुघ्न सिन्हा) की तरह राजनीति में कतई शामिल नहीं होगी. वह जीवन में हमेशा रचनात्मक कार्य करना चाहती हूं.
जालंधर में आयोजित विश्व कप कबड्डी के रंगारंग उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन करने आयी सोनाक्षी ने विशेष बातचीत में कहा कि,’राजनीति में आने की मेरी कोई संभावना नहीं है. मैं एक रचानात्मक व्यक्ति (क्रियेटिव पर्सन) हूं और अपने जीवन में हमेशा रचनात्मक काम करना चाहती हूं और फिलहाल मैं फिल्में कर रही हूं.’
बालीवुड में ‘दबंग गर्ल’ ने कहा,’ केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मेरी राजनीति में कुछ दिलचस्पी जगी है और मैं इस विषय पर अपने पापा से अक्सर बातचीत करती हूं क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं.’
भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा बालीवुड के ‘शॉटगन’ की बेटी ने कहा,’प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, सरकार क्या कर रही है, इस सब बारे में जानने की दिलचस्पी पैदा हुई है लेकिन मैं राजनीति में कभी शामिल नहीं होउंगी.’