19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल से पंजाबी हूं : सोनाक्षी सिन्‍हा

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी आगामी फिल्‍म ‘तेवर’ के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें वह एक छोटे से शहर की लड़की की भूमिका में हैं. यह फिल्म रोमांस पर आधारित है. इसमें उनके साथ नायक अर्जुन कपूर हैं. दोनों की कैमेस्‍ट्री दर्शकों को पसंद आयेगी. ‘राउडी राठौड’ फिल्म में शसक्त अभिनय कर चुकी […]

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी आगामी फिल्‍म ‘तेवर’ के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें वह एक छोटे से शहर की लड़की की भूमिका में हैं. यह फिल्म रोमांस पर आधारित है. इसमें उनके साथ नायक अर्जुन कपूर हैं. दोनों की कैमेस्‍ट्री दर्शकों को पसंद आयेगी.

‘राउडी राठौड’ फिल्म में शसक्त अभिनय कर चुकी सोनाक्षी ने कहा,’ मैं भले ही बिहार से ताल्लुक रखती हूं लेकिन दिल से मैं पंजाबी हूं. मुझे खाने का बहुत शौक है. पंजाब के लोग भी खाने पीने के शौकीन होते हैं.’

उन्होंने आगे बताया,’ मुझे खाना पसंद है. राजमा चावल सबसे अच्छा लगता है. पंजाब के लोगों को भी पसंद हैं. लोग उन्हें पंजाबी ही समझते हैं.’ सोनाक्षी ने कहा,’ मैं तमिल फिल्म भी करने जा रही हूं. अगर बेहतर पटकथा हो तो मुङो पंजाबी फिल्म करने में भी कोई समस्या नहीं होगी. ऐसे भी पंजाबी फिल्मों का बेहतर भविष्य है और लोग इसे देखते हैं. यह हिंदी फिल्मों के आसपास ही लगती है.’

अभिनेताओं के बारे में सोनाक्षी ने कहा,’ अभिनेता सभी अच्छे हैं. अभिनेताओं की ग्रेडिंग नहीं की जाती है. मेरे लिए सभी अच्छे हैं इसलिए किसी को अच्छा या पसंदीदा नहीं कह सकती हूं.’

फिल्‍म में अर्जुन और सोनाक्षी के अलावा मनोज वाजपेयी भी नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में अर्जुन पर फिल्‍माया गाना ‘मैं सुपरमैन सलमान का फैन…’ दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. वहीं ‘राधा नाचेगी…’ गाने में सोनाक्षी ने जबरदस्‍त डांस किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें