मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान अपने सहकर्मियों के नक्शे-कदम पर बिल्कुल नहीं चलना चाहते. उनका कहना है कि वह कभी भी किसी खेल टीम के मालिक नहीं बनेंगे. खेल प्रेमी होने के बावजूद 49 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह अपना वक्त फिल्म बनाने में लगाना चाहेंगे क्योंकि उसमें उन्हें संतोष मिलता है.
आमिर ने संवाददाताओं से कहा,’ मुझे खेल पसंद है. मुझे खेलना और खेल देखना पसंद है लेकिन ऐसा कोई भी काम जो मुझे फिल्मों से दूर ले जाए, मैं उसे नहीं करुंगा. सामान्य तौर पर लोग एक साल में तीन माह का समय खेल पर खर्च करते हैं. उन तीन महीनों में मैं एक फिल्म पर काम करुंगा जो मुङो ज्यादा संतोष और खुशी देगा.’
उन्होंने कहा,’ मैं खेलों का समर्थन करता हूं और देखना पसंद भी करता हूं, कबड्डी लीग के पहले मैच में वहां मौजूद भी था. लेकिन इसका समर्थन करने के लिए टीम खरीदना जरुरी नहीं है.’ शाहरुख खान, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, अभिषेक बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां ने विभिन्न खेलों की टीमों के मालिक हैं.
वहीं आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में है. इसी सिलसिले में वे पटना गए थे और उन्होंने वहां एक ढ़ाबे में लिट्टी-चोखा का आनंद लिया. वहीं अब वे बनारस का दौरा करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ‘पीके’ भोजपुरी बोलता है और पान खाता है. इसलिए अब वे बनारस में किसी दुकान में पान खाते नजर आ सकते हैं.