16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर ने की दिलीप कुमार के जल्द ठीक होने की कामना

वाराणसी : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के जल्द ठीक होने की कामना की है. निमोनिया के इलाज के लिए दिलीप कुमार मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. ‘धूम 3’ के अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘पीके’ के प्रचार के लिए वाराणसी में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अभिनेता कई […]

वाराणसी : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के जल्द ठीक होने की कामना की है. निमोनिया के इलाज के लिए दिलीप कुमार मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. ‘धूम 3’ के अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘पीके’ के प्रचार के लिए वाराणसी में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अभिनेता कई सारे भारतीय अभिनेताओं के लिए एक प्रेरणा हैं.

आमिर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ मैंने भी टीवी पर देखा कि यूसुफ साहब (दिलीप कुमार) की तबीयत ठीक नहीं हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. मैं यूसुफ साहब का बहुत बडा प्रशंसक हूं. मैंने उनकी फिल्मों को देखकर बहुत कुछ सीखा है. भारतीय अभिनेता उनसे बहुत हद तक प्रभावित हैं.’

वहीं आमिर ने फिल्‍म ‘पीके’ के बारे में बताया और कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि वे 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म को देखें. आमिर ने कहा,’ मैं उनसे मेरी फिल्म को देखने का अनुरोध करुंगा. लेकिन प्रधानमंत्री पहले से ही अपने काम में बहुत व्यस्त हैं लेकिन अगर वे इस फिल्म को दखेंगे तो मुझे खुशी होगी.’

फिल्‍म में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. ‘पीके’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्‍म में अनुष्‍का एक पत्रकार के रूप में नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें