पानी में डूबती बिपाशा को करण सिंह ग्रोवर ने बचाया

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. केरल के ब्लैकवाटर्स में शूटिंग के दौरान बिपाशा पानी में गिरकर डूबने लगी थी. उन्‍हें तैरना नहीं आता था. उनकी जान उनके सह अभिनेता करन सिंह ग्रोवर ने बचाई. ‘अलोन’ एक हॉरर रोमांटिक फिल्‍म है. ‘अलोन’ की शूटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 3:33 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. केरल के ब्लैकवाटर्स में शूटिंग के दौरान बिपाशा पानी में गिरकर डूबने लगी थी. उन्‍हें तैरना नहीं आता था. उनकी जान उनके सह अभिनेता करन सिंह ग्रोवर ने बचाई. ‘अलोन’ एक हॉरर रोमांटिक फिल्‍म है.

‘अलोन’ की शूटिंग के दौरान केरल के ब्लैकवाटर्स में अभिनेत्री को करण सिंह ग्रोवर के पीछे जेट-स्काई पर बैठना था. हालांकि बिपाशा को पानी से बेहद डर लगता है लेकिन वे इस शूट के लिए तैयार हो गई. एक पॉइंट पर आकर करण को एक शार्प टर्न लेना था. जैसे ही वो मुड़े, जेट-स्काई पलट गई. बिपाशा पानी में गिर गई और डूबने लगी. इस दौरान फिल्‍म की टीम बहुत दूर थी. करण ने बिना किसी का इंतजार किए पानी में कूद गए और बिपाशा को डूबने से बचा लिया.

बिपाशा को दूसरी बोट पर लाया गया. उन्‍हें सामान्‍य होने में लगभग दो घंटे लगे. बिपाशा इस हादसे से बेहद डर गई थी लेकिन फिर उन्‍होंने इस शूट को पूरा किया. करण ने बिपाशा की जान बचाकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version