आमिर ने अनुष्‍का के लिए वाराणसी में खरीदी साड़ी

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वे फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई शहरों में घूम रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले आमिर प्रमोशन के लिए पटना और बनारस गये थे. वहीं आमिर अब वाराणसी पहुंच गये है. उन्‍होंने यहां अपनी को-स्‍टार अनुष्‍का शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:49 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वे फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई शहरों में घूम रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले आमिर प्रमोशन के लिए पटना और बनारस गये थे. वहीं आमिर अब वाराणसी पहुंच गये है. उन्‍होंने यहां अपनी को-स्‍टार अनुष्‍का शर्मा के लिए एक साड़ी खरीदी.

आमिर अनुष्‍का के लिए एक यादगार तोहफा देना चाहते थे. साडि़यों की ढेर सारी क्‍लेक्‍शन देखने के बाद आमिर ने उसमें से एक साड़ी चुनी. हालांकि आमिर को एक साड़ी चुनने में एक घंटे से ज्‍यादा का वक्‍त लगा. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ शुरूआत से ही सुर्खियों में हैं. दर्शक भी बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं.

आमिर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि,’ वाराणसी आमिर की मां को होम टाउन भी है. वे यहां के बुनकरों से अच्‍छी तरह से वाकिफ हैं. इससे पहले वे फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर पटना और बनारस का टूर लगा चुके हैं. उन्‍होंने अपनी को-स्‍टार अनुष्‍का के लिए एक साड़ी खरीदी है.’

आमिर ने इससे पहले टूर के दौरान पटना में लिट्टी-चोखा का आनंद लिया था. इसके बाद बनारस में उन्‍होंने पान का स्‍वाद भी चखा था. अब वे वारणसी में हैं और उन्‍होंने यहां से साड़ी खरीदी है. वे कई शहरों में अपने फैंस से जाकर मिल रहे हैं. दर्शकों से भोजपुरी में बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्‍म ‘पीके’ में वे भोजपुरी में बोलते नजर आयेंगे. फिल्‍म में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version