जानिए ”पीके” के पांच कारण जो तोड़गी आमिर के ”धूम 3” के रिकॉर्ड को

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्‍म ‘पीके’ इन दिनों सुर्खियों में है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों को हिट कर रही है. वहीं हिरानी का मानना है कि फिल्‍म में कई ऐसे तथ्‍य हैं जिसके कारण फिल्‍म हिट होगी. फिल्‍म में आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 11:25 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्‍म ‘पीके’ इन दिनों सुर्खियों में है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों को हिट कर रही है. वहीं हिरानी का मानना है कि फिल्‍म में कई ऐसे तथ्‍य हैं जिसके कारण फिल्‍म हिट होगी. फिल्‍म में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस साल बॉलीवुड के दोनों खान की फिल्‍म 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो चुकी है. सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ और शाहरुख खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के बाद अब तीसरे खान की बारी है. हिरानी का कहना है कि फिल्‍म 300 करोड़ के क्‍लब में भी शामिल हो सकती है. फिल्‍म की कई ऐसे कारण हैं जिससे आमिर 300 करोड़ क्‍लब के फाउंडर मेंबर बन सकते हैं.

1. फिल्‍म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. हिरानी हमेशा से ही अपने फिल्‍मों में कुछ नया करते हैं. लंबे अंतराल के बाद एक फिल्‍म का निर्माण करतेहैंऔर फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई करती है. वे फिल्‍मों में कुछ ऐसे तथ्‍यों को शामिल करते हैं जो सीधा दर्शकों तक पहुंचती है. वहीं निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी कहा था कि वे हिरानी से जलतेहैंक्‍योंकि वे उनकी तरह फिल्‍में नहीं बना सकते. ‘पीके’ में भी हिरानी ने कुछ नया किया है लेकिन यह अभी तक संस्‍पेंस है. हिरानी की फिल्‍में सभी वर्गो के दर्शकों को पसंद आती है.

2. हिरानी ने आमिर खान और अनुष्‍का शर्मा की नई जोड़ी बनाई है. अनुष्‍का ने फिल्‍म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. फिल्‍म में अनुष्‍का के आपोजिट शाहरुख खान थे. वहीं अब अनुष्‍का ‘पीके’ में आमिर खान के आपोजिट नजर आयेंगी. अनुष्‍का फिल्‍म में टॉमबाय लुक के साथ बबली गर्ल के रूप में नजर आयेंगी. वहीं आमिर अनुभवहीन और बचकाना रोल में नजर आयेंगे. अब आमिर वे वाकई इसी रोल में हैं या फिर कोई बडा संस्‍पेंस है यह तो फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा.

3. हिरानी नयी और अलग तरह की फिल्‍में बनाने के लिए जाने जाते है. वे फिल्‍म में कुछ ऐसा करना चाहते है जो दर्शकों को सरप्राइज करे. वहीं इस बारे में हिरानी का कहना है कि,’ मैं ऐसी फिल्‍में बनाना चाहता हुं जो एकदम अलग हो. दर्शकों को पहली ही बार में पसंद आए. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर से ही दर्शकों को फिल्‍म देखने की जिज्ञासा हो.’ हिरानी की यह बात तो सही है क्‍योंकि फिल्‍म ‘पीके’ के पहले ही पोस्‍टर को देखकर दर्शक हैरान हो गये थे. पहले पोस्‍टर में आमिर निर्वस्‍त्र होकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं और हाथ में एक ट्रांजिस्‍टटर लिए हुए हैं.

4. फिल्‍म के हिट होने की एक और वजह यह है कि आमिर की फिल्‍में क्रिसमस में ही रिलीज होती है और बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती है. सलमान खान अपनी फिल्‍मे ईद में रिलीज करते हैं और शाहरुख खान दीवाली के मौ‍के पर, जो सुपरहिट साबित होती है. इससे पहले आमिर की फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’, ‘धूम 3’ और ‘गजनी’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. तीनों फिल्‍में सुपरहिट रही थी. अब ‘पीके’ क्रिसमस के दौरान रिलीज हो रही है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या यह फिल्‍म अभी तक के इतिहास को दोहरायगी?

Next Article

Exit mobile version