Advertisement
गोविंदा का फैन हूं मैं : रणवीर सिंह
मुंबई : रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे ऊर्जावान कलाकारों में से एक हैं. अगर कहा जाये कि उनमें एक स्पार्क है, तो गलत नहीं होगा. रणवीर लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं और इस बार वह ‘किल दिल’ से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. पेश है रणवीर सिंह सेअनुप्रिया अनंत की बातचीत के […]
मुंबई : रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे ऊर्जावान कलाकारों में से एक हैं. अगर कहा जाये कि उनमें एक स्पार्क है, तो गलत नहीं होगा. रणवीर लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं और इस बार वह ‘किल दिल’ से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. पेश है रणवीर सिंह सेअनुप्रिया अनंत की बातचीत के मुख्य अंश.
– इन दिनों कुछ अलग हट कर करने की बात की जाये तो रणवीर सबसे पहले आपका ही नाम आता है, चाहे वह ऋतिक रोशन का डेयर हो या कंडोम का विज्ञापन. बतौर एक्टर कभी इमेज खराब होने का डर नहीं लगता आपको?
नहीं. मुझे लगता है कि मैं इसी के लिए इस धरती पर आया हूं. मुझे किसी बात से खौफ नहीं. मैं वाकई लोगों की परवाह नहीं करता. मेरी जो मर्जी है, मैं वही करता हूं. लोगों को यह दिख रहा है कि मैं कंडोम का एड कर रहा हूं, लेकिन वह यह नहीं देख रहे हैं कि एक सेलिब्रिटी को इससे जुड़ने की जरूरत है, ताकि हम सोशल तरीके से एचआइवी एड्स को रोक पाएं और इसमें कोई बुराई नहीं है.
– आप हमेशा चार्ज नजर आते हैं. 24 घंटे यह स्पार्क कहां से ला पाते हैं?
यह सब मेरे खुश होने का नतीजा है. मैं एक्टिंग से बहुत खुश हूं और मेरी फिल्में लगातार कामयाब हो रही हैं. मेरी मेहनत रंग ला रही है, तो मैं आखिर इस बात की खुशी क्यों न मनाऊं और मुझे बोरिंग रहना पसंद नहीं. कई बार लोगों को मेरा यह बर्ताव बुरा लग जाता है. उन्हें लगने लगता है कि मैं कैरेक्टर से अच्छा नहीं हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि पॉजिटिविटी को बरकरार रखने के लिए खुश और ऊर्जा से भरे रहना जरूरी है.
– फिल्म ‘किल दिल’ के बारे में बताएं?
मैं ‘किल दिल’ में अपने सारे पसंदीदा कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं. खासतौर से गोविंदा जी के साथ, जिनके डांस का मैं हमेशा से फैन रहा हूं. उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला. समझ आ रहा है कि आखिर वह डांसिंग सुपरस्टार क्यों हैं. गोविंदा जी की एनर्जी का मैं कायल हूं. वह जिस तरह का अभिनय करते हैं, वो भी अलग ही अनुभव है. गौर करें, तो वह बनावटी करने की कोशिश नहीं करते. उन्हें देख कर आपको खुद हंसी आ जायेगी. इस फिल्म में उन्होंने हंसते-हंसते खलनायकी की है और बहुत मजा आया है. मैं फिल्म में एक यतीम लड़के की भूमिका निभा रहा हूं. किस्मत उसे कहां लेकर जाती है और फिर किस तरह एक लव स्टोरी बनती है, यही है कहानी का मूल. आप भी फिल्म को एंजॉय करेंगे.
– आपको लगातार कामयाबी मिल रही है. कभी इस दौरान ऐसा भी महसूस करते हैं कि असफल हो गये तो?
जी हां, यह डर बना रहे तो अच्छा है. यहां तो हर शुक्रवार जिंदगी बदल जाती है. मैंने भी असफलता देखी है. ‘लुटेरा’ में सभी लोगों ने मेरी तारीफ की. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. उस फिल्म में मैंने जितनी मेहनत की थी, पहले शायद ही किसी और फिल्म में की थी. बहुत दुख होता है जब आपकी मेहनत रंग नहीं लाती है और ऐसा फिर से हो सकता है. दरअसल, हम जिस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं वहां कुछ भी निश्चित और स्थायी नहीं होता.
– सफलता के साथ लोगों से संबंध कैसे बदले और बिगड़े हैं?
बिगड़े तो कम ही हैं. मैंने इंडस्ट्री में कई दोस्त बनाये हैं. मैं कई लोगों का चहेता बन गया हूं. मुझे जो लोग करीब से जानते हैं, वो मेरी खूबियों से वाकिफ हैं. कई लोग मुझे एंटरटेनमेंट पैकेज मानते हैं. मुझे खुशी है कि अब वैसे लोग भी मेरी कद्र करने लगे हैं, जो मुझे पहले हल्के में लेते थे.
– दीपिका से आपके रिश्ते को लेकर हमेशा खबरें आती रहती हैं. कितनी सच्चाई है?
दीपिका मेरी जिंदगी में बेहद अहम हैं. वह मुझे समझती हैं और हम दोनों की अच्छी जमती है. वह बहुत अच्छी को स्टार हैं और दोस्त के रूप में बहुत ख्याल रखनेवालों में से हैं. मैं लकी हूं कि वह मेरी जिंदगी में हैं. लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं कि हम इसे अफेयर का नाम दे दें.
– ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए आपने खुद के बाल मुड़वा लिये हैं?
इस बात का पता नहीं इश्यू क्यों बनता है. किरदार की जरूरत है, तो करूंगा ही. मैं एक्टर हूं. मुझे एक्टिंग के लिए फीस मिलती है और संजय सर के लिए तो मैं कुछ भी करूंगा. मेरी कोशिश है कि इस फिल्म में भी दर्शक मुझे
‘..रामलीला’ की तरह प्यार दें.
– आपकी आनेवाली फिल्में?
‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘दिल धड़कने दो’ पर अभी पूरा ध्यान दे रहा हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement