11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड की ये जोड़ियां जिन्‍होंने चकाचौंध के पार शालीनता से रिश्‍ते को निभाया

बॉलीवुड की जानीमानी फिल्‍मकार फराह खान और शिरिष कुंदर ने मंगलवार को शादी की 10वीं सालगिरह मनाई. फराह खान ने फैंस के पति की मौजूदगी वाली तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा, ’10वीं वर्षगांठ’. पति शिरिष ने भी कैप्‍शन में लिखा,’ शादी की 10वीं सालगिरह.’ दोनों की शादी वर्ष 2004 में हुई थी. इन […]

बॉलीवुड की जानीमानी फिल्‍मकार फराह खान और शिरिष कुंदर ने मंगलवार को शादी की 10वीं सालगिरह मनाई. फराह खान ने फैंस के पति की मौजूदगी वाली तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा, ’10वीं वर्षगांठ’. पति शिरिष ने भी कैप्‍शन में लिखा,’ शादी की 10वीं सालगिरह.’ दोनों की शादी वर्ष 2004 में हुई थी. इन दोनों के अलावा भी बॉलीवुड की कई ऐसी जोड़ियां है जिन्‍होंने चकाचौंध के पार इन जोड़ियों ने शालीनता से अपने रिश्ते को हमेशा ही दुनिया के सामने पेश किया.

वहीं बॉलीवुड दंपती शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी को भी 30 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे दोस्तों की तरह हैं. अभिनेत्री शबाना आजमी अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जातीहैं.शबाना ने ट्वीट किया कि आज हमारी शादी की 30वीं सालगिरह है. जावेद का हवाला देते हुए उन्होंने कहा ‘शबाना और मैं अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती को शादी भी नहीं तुडवा सकी.’ 64 वर्षीय दिग्गज अदाकारा अख्तर की दूसरी पत्नी हैं.

Undefined
बॉलीवुड की ये जोड़ियां जिन्‍होंने चकाचौंध के पार शालीनता से रिश्‍ते को निभाया 4

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और गौरी खान ने वर्ष 1991 में शादी की थी. दोनों ने शादी के बाद अपने रिश्‍त को मेंटेन रखा है. दोनों एक दूसरे के साथ कई मौकों पर नजर आ ही जाते हैं. शाहरुख अपने व्‍यस्‍त शेड्यूल के बाद भी अपने पूरे परिवार को अपना पूरा समय देते हैं. वहीं गौरी भी शाहरुख का पूरा साथ देती हैं. दोनों की शादी को 22 साल पूरे हो गये हैं.

Undefined
बॉलीवुड की ये जोड़ियां जिन्‍होंने चकाचौंध के पार शालीनता से रिश्‍ते को निभाया 5

बॉलीवुड के ‘हीमैन’ अभिनेता धर्मेन्द्र और ड्रीम गर्ल हेमा की प्रेमकहानी किसी से छुपी नहीं है. शादीशुदा होने के बावजूद धर्मेन्द्र, हेमा के प्यार में इस कदर दीवाने हुए कि उन्होंने सभी बंदिशें तोड़कर हेमा का हाथ थाम लिया. इतना ही नहीं हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेन्द्र ने इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया. 33 सालों से ये दोनों हरकदम पर एक दूसरे के साथ हैं.

Undefined
बॉलीवुड की ये जोड़ियां जिन्‍होंने चकाचौंध के पार शालीनता से रिश्‍ते को निभाया 6

बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया ने वर्ष 1973 में शादी की थी. तब जया फिल्म इंडस्ट्री की टॉप की हीरोइनो में शुमार थी. बिग बी से शादी के बाद जया ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. बिग बी के अफेयर्स को लेकर कई दफा अफवाहें उड़ीं, लेकिन हर बार बिग बी ने जया के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाते हुए इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. इन अफवाहों को खत्म करने में जया ने भी बिग बी का पूरा साथ निभाया और चुपचाप अफवाहों को नजरअंदाज करती रही. दोनों की जोड़ी कई फिल्‍मों में एकसाथ नजर आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें