Loading election data...

आमिर खान ने बलात्कार के मामलों मे की जल्‍द दोषसिद्धि की मांग

हैदराबाद : दिल्ली में एक कैब चालक द्वारा एक महिला के कथित रूप से बलात्कार करने की घटना पर दुख जताते हुए अभिनेता आमिर खान ने महिलाओं के यौन उत्पीडन की घटनाओं को कम करने के लिए निवारक के तौर पर ‘तेज और पक्की’ दोषसिद्धि का समर्थन किया. आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘पीके’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 2:40 PM

हैदराबाद : दिल्ली में एक कैब चालक द्वारा एक महिला के कथित रूप से बलात्कार करने की घटना पर दुख जताते हुए अभिनेता आमिर खान ने महिलाओं के यौन उत्पीडन की घटनाओं को कम करने के लिए निवारक के तौर पर ‘तेज और पक्की’ दोषसिद्धि का समर्थन किया.

आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘पीके’ के संबंध में यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,’ दिल्ली में जो हुआ, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हर बार जब मैं इस तरह का कुछ पढता हूं तो मेरा दिल दुखता है. यह बहुत दुखद है.’ उन्‍होंने कहा कि दोषसिद्धि की उच्च दर और इसकी तेज रफ्तार बलात्कार के अपराधों को कम करने में मदद करेगी.

आमिर ने कहा, ‘इस बारे में मेरे विचार से सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अगर हम बलात्कार की घटनाओं में कमी चाहते हैं तो हमें दोषसिद्धि की बहुत उच्च दर की जरूरतहै. फिलहाल, दोषसिद्धि की दर बहुत कम है. न्याय की प्रक्रिया बहुत लंबी है.’

Next Article

Exit mobile version