”स्पोर्ट्स लीग” नयी प्रतिभाओं के लिए मौका बना रहे हैं : अमिताभ बच्चन
मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि खेलों को लेकर बनी विभिन्न लीग नई प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए नया मंच पेश कर रही हैं. बिग बी ने यहां जारी अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग (आईटीपीएल) के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस तरह के […]
मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि खेलों को लेकर बनी विभिन्न लीग नई प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए नया मंच पेश कर रही हैं. बिग बी ने यहां जारी अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग (आईटीपीएल) के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजनों ने देश को एक करने का ही काम किया है.
उन्होंने कहा, ‘देश भर में बहुत सी स्पोर्ट लीग का आयोजन हो रहा है.. यह अद्भुत है.. हमने जीवन में अपने चारों ओर इतने सारे खेल आयोजनों को नहीं देखा..’ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा,’ लेकिन सही बात यह है कि खेल के इन सारे लीग आयोजनों ने प्रतिभाशाली खिलाडियों को मौका दिया है और एक राष्ट्र के रूप में हमारे बीच एकता की भावना जागृत की है…’ ‘युद्ध’ स्टार ने कहा कि अब वो दिन गए जब सिर्फ पढाई को ही प्राथमिकता दी जाती थी.
उन्होंने लिखा, ‘हमारे समय में – सबसे पहले पढाई को तरजीह दी जाती थी और फिर खेल का नंबर आता था. लेकिन आज के समय में – पहले खेल है और उसके बाद पढाई का जिक्र आता है.’ बच्चन के पुत्र अभिषेक दो खेल फ्रेंचाइजी ‘चेन्नईयन एफसी’ और ‘पिंक पैंथर्स’ के मालिक हैं.
इसके अलावा बिग बी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पीकू’ को लेकर भी खासा व्यस्त है. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते आधारित है.