13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

र‍ितिक ने फिर जीता एशिया के सबसे ”सेक्सी पुरुष” का खिताब

लंदन : बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के बॉडी के दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद हैं. भारत में ही नहीं अन्य मुल्कों में भी रितिक की फिल्मों के धूम मचाने का कारण भी उनकी बॉडी को ही माना जाता है. उन्हें ऐसे ही सेक्सी पुरूष नहीं कहा जाता है. उन्होंने पिछले चार साल में वे तीसरी […]

लंदन : बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के बॉडी के दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद हैं. भारत में ही नहीं अन्य मुल्कों में भी रितिक की फिल्मों के धूम मचाने का कारण भी उनकी बॉडी को ही माना जाता है. उन्हें ऐसे ही सेक्सी पुरूष नहीं कहा जाता है. उन्होंने पिछले चार साल में वे तीसरी बार एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब जीता है.

‘50 सेक्सीएस्ट एशियन मेन इन द वल्र्ड’ की सूची हर साल ब्रिटेन का साप्ताहिक अखबार ‘इस्टर्न आई’ प्रकाशित करता है. 40 वर्षीय रितिक इस सूची की 11वीं संस्करण में फिर से एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष चुने गए हैं. वह पिछले वर्ष पिछड गए थे.

बुधवार को जारी रेटिंग्स में टीवी अभिनेता कुशाल टंडन सबको आश्चर्यचकित करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि पिछले साल के विजेता अली जफर खिसक कर नंबर तीन पर आ गए हैं.

टीवी अभिनेता विवियन डी’सेना पहली बार सूची में शीर्ष 10 में पहुंचे हैं. रितिक ने कहा, ‘‘धन्यवाद ‘इस्टर्न आई’. इस आकर्षक टैग को पाकर मैं बहुत खुश हूं. मेरा मानना है कि सेक्सी होने का अर्थ शारीरिक कम और मानसिक परिप्रेक्ष्य ज्यादा है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें