सलमान-अक्षय भी एक जैसी फिल्में करते हैं : बिपाशा बसु
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अलोन’ के प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. इस मौके पर उनसे पूछा गया कि वे आजकल हॉरर फिल्में ज्यादा कर रही हैं. तो इसका जवाब देते हुए बिपाशा ने कहा कि,’ मैं ही नहीं बॉलीवुड […]
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अलोन’ के प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. इस मौके पर उनसे पूछा गया कि वे आजकल हॉरर फिल्में ज्यादा कर रही हैं. तो इसका जवाब देते हुए बिपाशा ने कहा कि,’ मैं ही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे सलमान खान और अक्षय कुमार भी टाइपकास्ट में बंधे हुए है.’
वहीं बिपाशा ने आगे कहा कि,’ मैं इन दिनों हॉरर फिल्में ज्यादा कर रही हूं, क्योंकि दर्शकों को ऐसी फिल्में पसंद आती है. मुझे टाइपकास्ट होने को डर नहीं रहता, मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं उसे चुन लेती हूं. दर्शकों को फिल्में पसंद आए ये ज्यादा मायने रखता है.’
बिपाशा ने आगे फिर कहा कि,’ मैं ही ऐसी नहीं हूं जो एक तरह की फिल्में कर रहीहूं. कई बडे सितारे हैं जो एक ही तरह की फिल्में बनाते हैं, क्योंकि दर्शकों को वे फिल्में पसंद आतीहैं. सलमान इन दिनों कई मसाला फिल्में कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार कॉमेडी और एक्शन फिल्मों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. वहीं अजय देवगन भी एक्शन और स्टंट वाली फिल्में ज्यादा कर रहे हैं. दर्शकों को पसंद आए हम वहीं करना चाहते हैं.’
फिल्म में बिपाशा के अलावा करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका मेंहैं. बिपाशा फिल्म में डबल रोल में नजर आनेवाली हैं. एक किरदार जिंदा लड़की के रूप में है तो दूसरी आत्मा के रूप में नजर आयेंगी. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को डराने में कामयाब होगी.