बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि भारत में मूल रूप से मर्दों की परवरिश ही गलत तरीके से होती है. हाल ही में दिल्ली में हुए कैब रेप कांड की घटना के लिए सोनम पुरुषोंकी मानसिकता को ही गलत मानती हैं. वहीं सोनम ने यह भी कहा कि रेप जैसी हरकतों से बचने के लिए महिलाओं को जरूरत से ज्यादा नसीहत देना भी सही नही हैं.
सोनम ने हाल में ही अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘खूबसूरत’ का डीवीडी लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि,’ लड़कों को बहुत ही ज्यादा लाड़-प्यार दिया जाता है. लड़का अगर कुछ गलत हरकत कर दे तो मां-बाप उसका सपोर्ट करते हैं और कहते हैं कि मेरा बेटा ऐसा कर ही नहीं सकता.’
सोनम ने आगे कहा कि,’ लड़कियों पर जरूरत से ज्यादा बंदिशेंलगायीजाती हैं.देर रात तक बाहर मत रहो. पार्टी में मत जाओ. जींस मत पहनों. लेकिन महिलाओं पर पाबंदी लगाने से समस्या का हल नहीं होगा. पुरुषों की सोच को बदलना होगा.’
फिलहाल सोनम अपनी आगामी फिल्म ‘डॉली की डोली’ की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म को मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. फिल्म में सोनम ने एक ठग महिला का किरदार निभाया है जो लड़कों से शादी करती है और फिर उन्हें लूट कर भाग जाती है.