15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ट्रेजेडी किंग” दिलीप कुमार का मिली जन्‍मदिन के दिन अस्पताल से छुट्टी

मुंबई : सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. लीलावती अस्पताल से बाहर निकलकर वे अपनी गाड़ी में बैठे और घर की ओर रवाना हो गए. उल्लेखनीय है कि आज उनका जन्मदिन है और उनकी पत्नी सायरा […]

मुंबई : सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. लीलावती अस्पताल से बाहर निकलकर वे अपनी गाड़ी में बैठे और घर की ओर रवाना हो गए.

उल्लेखनीय है कि आज उनका जन्मदिन है और उनकी पत्नी सायरा बानो ने इस अवसर पर डिनर का आयोजन किया है जिसमें बॉलीवुड की हस्तियां पहुंच सकतीं हैं.

इससे पहले बुधवार को लीलावती अस्पताल में फेफड़ों के प्रसिद्व डॉक्टर (पलमोनोलॉजिस्ट) डॉक्टर जलील पारकर और कुमार के डॉक्टर ने बताया था कि दिलीप जी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. अब वे निमोनिया (ब्रोन्कोनिमोनिया) से पूरी तरह ठीक हैं. यह पूरी संभावना है कि हम गुरूवार को उन्हें छुट्टी कर दें.’

ठंड और सांस लेने में शिकायत के बाद 91 वर्षीय दिलीप कुमार को शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार का आज 92वां जन्मदिन है. वहीं दिलीप साहब की आत्मकथा ‘द सबस्टेंस एंड द शैडो’ लिखने वाली उदय तारा नायर ने बताया कि मैं उनसे मिली थी और अब वह ठीक हैं. उन पर इलाज का असर दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें