सैफ का एनआरआई से झगड़े मामले में करीना-करिश्मा बयान देने की इच्‍छुक नहीं

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी की संलिप्तता वाले वर्ष 2012 के एक झगड़ेने एक नया मोड़ ले लिया है. अब यह बात सामने आयी है कि अदाकारा करीना और करिश्मा कपूर ने पुलिस के समक्ष बयान नहीं दिया था. जबकि शहर के एक प्रमुख होटल में हुई इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:24 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी की संलिप्तता वाले वर्ष 2012 के एक झगड़ेने एक नया मोड़ ले लिया है. अब यह बात सामने आयी है कि अदाकारा करीना और करिश्मा कपूर ने पुलिस के समक्ष बयान नहीं दिया था. जबकि शहर के एक प्रमुख होटल में हुई इस घटना के समय वे मौजूद थीं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया,’सैफ के झगड़े के मामले में करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा के बयान दर्ज नहीं किये गये थे. हमने मौके पर मौजूद इन दोनों को मनाने की कोशिश की लेकिन वे घटना के बारे में अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आयीं.’

उन्होंने बताया, ‘इसलिए दिसंबर 2012 में दाखिल किए गए आरोपपत्र में कपूर बहनों का बयान नहीं है.’ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण क्षेत्र) कृष्ण प्रकाश ने आज कहा कि मुझे पता चला कि दोनों बहनें पुलिस के समक्ष बयान देने की इच्छुक नहीं हैं. दोनों प्रमुख गवाह नहीं थी और इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं किए गए.

गौरतलब है कि सैफ ने दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित एक होटल में दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी इकबाल मीर शर्मा और उसके ससुर के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. 10 महीने बाद पुलिस ने फिल्म स्टार और उनके दो दोस्तों शकील लदाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

घटना के वक्त 44 वर्षीय सैफ अपनी पत्नी करीना, करिश्मा, पारिवारिक मित्र मलाइका अरोडा खान, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्‍तों के साथ थे. पुलिस के मुताबिक शर्मा ने जब अभिनेता और उनके मित्रों की बातों का विरोध किया तब सैफ ने उन्हें कथित तौर पर धमकी दी और फिर शर्मा की नाक पर घूंसा जड़दिया. एनआरआई कारोबारी ने सैफ और उनके दोस्तों पर अपने ससुर रमन पटेल पर हमला करने का भी आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version