19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली कैब की घटना शर्मनाक: अर्जुन-सोनाक्षी

जयपुर : बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली में उबर कैब चालक द्वारा महिला के साथ किये कथित दुष्कर्म की घटना को शर्मनाक बताया है. ‘तेवर’ फिल्म के प्रचार के लिए जयपुर आये कपूर और सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हम महिलाओं के साथ समानता की बात तो करते है. […]

जयपुर : बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली में उबर कैब चालक द्वारा महिला के साथ किये कथित दुष्कर्म की घटना को शर्मनाक बताया है. ‘तेवर’ फिल्म के प्रचार के लिए जयपुर आये कपूर और सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हम महिलाओं के साथ समानता की बात तो करते है. लोग इस बारे में बात करते हैं लेकिन ऐसी घटनाएं भविष्य में नहीं हो इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं करता, सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कडी कार्रवाई करनी चाहिए.’’

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि समाज को महिलाओं की इज्जत करना आना चाहिए और लडकियों को इतना मजबूत होना चाहिए कि उन्हें पुरुषों पर निर्भर नहीं रहना पडे. अर्जुन कपूर ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि ऐसा चालक जिसके उपर कई मामले दर्ज हैं उसे गाडी चलाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा खून खौलता है. हमें देश की महिलाओं की इज्जत करना आना चाहिए, यह हमारी जिम्मेदारी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘किरदार यदि कोई गाना मस्ती में गा रहा है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम महिलाओं की इज्जत नहीं करते वास्तव में ‘सिनेमा इज दी मिरर’ , हमें सिनेमा को हमेशा सीखने के हिसाब से नहीं देखना चाहिए, शुरुआत स्कूल से होनी चाहिए.’’सोनाक्षी ने मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं को बनाने संबंधी बात पर कहा कि ऐसा कोई नियम होना ही नहीं चाहिए था पता नहीं यह किसके दिमाग की उपज थी कि मैकअप मैन पुरुष होना चाहिए लेकिन मुङो खुशी है यदि ऐसा निर्णय आया है क्योंकि औरत वह सब कुछ कर सकती जो पुरुष कर सकता है. सोनाक्षी ने कहा कि दंबंग से लेकर तेवर तक का सफर बहुत अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें