19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”डॉली की डोली” में सोनम बनीं लुटेरी दुल्‍हन !

सोनम कपूर ऊर्फ ‘डॉली’ की आने वाली फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. चलबुली और हमेशा बिंदास अंदाज में नजर आने वाली सोनम कपूर ने इस फिल्‍म में भी ऐसा ही रोल प्‍ले किया है. फिल्म के पोस्‍टर रिलीज के समय से ही इसमें सोनम के लुक को लेकर चर्चा हो […]

सोनम कपूर ऊर्फ ‘डॉली’ की आने वाली फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. चलबुली और हमेशा बिंदास अंदाज में नजर आने वाली सोनम कपूर ने इस फिल्‍म में भी ऐसा ही रोल प्‍ले किया है. फिल्म के पोस्‍टर रिलीज के समय से ही इसमें सोनम के लुक को लेकर चर्चा हो रही है और हों भी क्‍यों ना, फिल्‍म मेंसोनमने तो दुल्‍हन का रोल किया है लेकिन कोई आम दुल्‍हन नहीं बल्कि ‘लुटेरी दुल्‍हन’.
फिल्‍म के ट्रेलर से पता चलता है पूरी कहानी सोनम के ही इर्द गिर्द घूमती है. इसमें डॉली कई लडकों के साथ शादी करके ठगते हुए दिखने वाली हैं. फिल्‍म में तीन सीधे-सादे लड़के पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और सोनू सेहरावत सोनम के साथ नजर आने वाले हैं.
कुल मिलाकर फिल्मके ट्रेलर को देखकर साफ पता चलता है कि यह कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म लोग का खूब इंटरटेनमेंट करेगी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक डोगरा कर रहे हैं. इसके निर्माता दबंग के निर्देशक अरबाज खान और उनकी पत्‍नी मलाइका अरोडा खान हैं. फिल्‍म ने मलाइका ने एक आइटम नंबर भी किया है. फिल्‍म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें