बॉलीवुड अभिनेता रितिक रौशन आजकल अपना फर्जी ईमेल एकाउंट के कारण थोडे परेशान नजर आ रहे हैं. रितिक ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी की है कि कोई अंजान आदमी उनके नाम का फर्जी ईमेल आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर रहा है. रितिक ने पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए जल्द से ज्ल्द उस व्यक्ति की तलाश करने की अपील की है.
रितिक ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को लिखे अपने चार पन्ने के शिकायत में उस ईमेल आइडी को ब्लॉक करने के लिए भी कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने उनका फेक ईमेल आइडी hroshan@email.com नाम से बनाया है और उनके नाम से फैन्स से बात कर रहा है.
रितिक ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि ‘मेरे बहुत सारे फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने मुझे बताया कि उन्होंने मुझसे इस ईमेल आइडी के जरिए बात की है. मैंने उन्हें बताया कि यह मेराईमेलएड्रेस नहीं हैं लेकिन वे विश्वास करने के लिए राजी नहीं थे.’
रितिक ने बताया कि ‘बहुत सारे फैन्स मुझे ईमेल के जरिए कविताएं, लव लेटर, फोटोज भेजते रहते हैं. एक लड़की ने मुझे अपनी कई फोटोज और क्लीप्स ईमेल के माध्यम से भेजी हैं. लेकिन जब उसे पता चला कि वह मैं नहीं हूं तो उसने मुझे इसकी जानकारी दी.’ उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है और इस तरह के काम से उन फोटोज और वीडियोज का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.
रितिक के वकील दिपेश मेहता ने बगताया कि ‘हमने मारिया जी को इसकी शिकायत की है. हमें पुलिस से पूरी उम्मीद है कि जल्द से वह आइडी ब्लॉक हो जाएगी और वह शक्श गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’ रितिक ने यह शिकायत बीते शुक्रवार को की है. पुलिस कमिश्नर मारिया ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड लिया जाएगा.