Loading election data...

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में शाहरुख, अमिताभ को पीछे छोड़ सबसे अमीर सेलीब्रिटी बने सलमान

वर्ष 2014 में सबसे अमीर ज्‍यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलीब्रिटी की लिस्‍ट में पहले पायदान पर बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान हैं. यह लिस्‍ट फोर्ब्‍स ने जारी की है. मैग्‍जिन के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता ने इस वर्ष 244.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. पिछले तीन सालों में जब से फोर्ब्‍स ने सबसे धनी बॉलीवुड स्‍टार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 2:10 PM
वर्ष 2014 में सबसे अमीर ज्‍यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलीब्रिटी की लिस्‍ट में पहले पायदान पर बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान हैं. यह लिस्‍ट फोर्ब्‍स ने जारी की है. मैग्‍जिन के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता ने इस वर्ष 244.5 करोड़ रुपये कमाए हैं.
पिछले तीन सालों में जब से फोर्ब्‍स ने सबसे धनी बॉलीवुड स्‍टार की रैंकिंग शुरु की है तब से पहले स्थान पर शाहरुख खान पहले पायदान पर थे. इस साल शाहरुख फोर्ब्‍स की रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर हैं. शाहरुख की इस साल की कमाई 202.4 करोड़ रुपये है. सबसे लोकप्रिय अभिनेता की रैंकिंग में भी शाहरुख सातवें स्‍थान पर खिसक गये हैं. इस तरह से ओवर ऑल रैंकिंग में शाहरुख तीसरे नंबर पर सरक गये हैं. वहीं फोर्ब्‍स ने बताया कि सलमान इस बार दोनों ही सूची में पहले नंबर पर हैं.
शाहरुख के रैंकिंग में पीछे आने का कारण इस साल की आखि‍र में आयी एकमात्र फिल्म ‘हैप्पी न्‍यू ईयर’ है,हालांकि इस फिल्‍म को दशर्कों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला लेकिन इस फिलम का दर्शकों को लंबा इंतजार भी करना पडा. वहीं सलमान की इस साल की शुरुआत में आयी फिल्‍म ‘जय हो’ और ईद में आयी फिल्‍म ‘किक’ को लोगों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला. कुल मिलाकर साल में दो फिल्‍मों ने सलमान के फैन्‍स को अपने दिलों में बनाये रखने में मदद की और साथ ही में उनकी कमाई भी अच्‍छी हुई.
फोर्ब्‍स की सूची में तीसरे नंबर पर सबसे धनी सेलीब्रिटी रहे सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन. 2104 में उनकी कमाई रही 197.75 करोड़. वहीं लोकप्रियता में अमिताभ चौथे पायदान पर रहे. इस तरह ओवर ऑल रैकिंग में अमिताभ सलमान के बाद दूसरे स्‍थान पर रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ओवरऑल रैंकिंग में चौथे नंबर पर थे. कमाई की बात करें तो धौनी ने इस साल 141.8 करोड़ के साथ पांचवें स्‍थान पर रहे. वहीं लोकप्रियता की रैंकिंग में धौनी तीसरे नंबर पर हैं. बॉलीवुड के खिलाडी कुमार इस सूची में 172 करोड की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर रहे.

Next Article

Exit mobile version