ज्‍यादा समय नहीं बिता पाया पिता के साथ : अमिताभ बच्‍चन

नयी दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खेद जताया है कि वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता सके. बच्चन अपने काम में काफी व्यस्त रहा करते थे. 72 वर्षीय अमिताभ ने कहा कि बडा होने के दौरान अपने पिता के साथ उनका बेहद कम संवाद हुआ लेकिन समय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:29 AM

नयी दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खेद जताया है कि वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता सके. बच्चन अपने काम में काफी व्यस्त रहा करते थे. 72 वर्षीय अमिताभ ने कहा कि बडा होने के दौरान अपने पिता के साथ उनका बेहद कम संवाद हुआ लेकिन समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि मैं अपने पिता के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता सका. मेरे पिता काफी व्यस्त रहा करते थे. उनकी सरकारी नौकरी थी और इसके अलावा वह अन्य काम किया करते थे और देर से घर आते थे. हमारा संबंध काफी गंभीर था. मैं उनसे डरता था लेकिन आखिरकार चीजें बदलीं.’’

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपने पुत्र अभिषेक के साथ बेहद मित्रवत संबंध रखने का हमेशा प्रयास किया है.अमिताभ ने आज यहां एजेंडा आजतक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जिस दिन मेरी शादी हुई, मैंने सोचा कि अगर कभी मेरा बेटा हुआ तो मैं उसका मित्र होउंगा. और मैंने हमेशा उसे कायम रखा है. अब हम दोस्त की तरह हैं और अपने कपडे भी साझा करते हैं.’’ कार्यक्रम के दौरान अमिताभ ने अपने पिता की मधुशाला समेत कुछ कविताओं का भी पाठ किया.

Next Article

Exit mobile version