हम घोड़े नहीं है जो हमेशा दौड़ में रहेंगे : अर्जुन कपूर
बॉलीवुड के जानेमाने नवोदित अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि बॉलीवुड में अभिनेताओं की वर्तमान पीढी से आगे निकलने की होड में कोई दिलचस्पी नहीं है. अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘तेवर’ को लकर खासा उत्साहित हैं. फिल्म में उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा काम कर रही हैं. फिल्म में अर्जुन के तेवर भी […]
बॉलीवुड के जानेमाने नवोदित अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि बॉलीवुड में अभिनेताओं की वर्तमान पीढी से आगे निकलने की होड में कोई दिलचस्पी नहीं है. अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘तेवर’ को लकर खासा उत्साहित हैं. फिल्म में उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा काम कर रही हैं. फिल्म में अर्जुन के तेवर भी बदले-बदले से नजर आयेंगे.
अर्जुन, ‘हम घोडे नहीं हैं कि हम हमेशा दौड में रहेंगे. हमें नंबर एक, दो या तीन बनने में दिलचस्पी नहीं है.’ उन्होंने आगे भी कहा, ‘हम लोग नये हैं. हमें बस इस पेशे का हिस्सा बनने की खुशी हो रही है. हमें बॉलीवुड में आने का एक मौका मिला, हम उसका उपयोग कर रहे हैं और कठिन मेहनत कर रहे हैं. हम 10-12 साल टिकने के बाद ही आगे बढने की होड के बारे में सोच सकते हैं. मीडिया को हमारी तुलना नहीं करनी चाहिए.’
‘2 स्टेट्स’ के अभिनेता का कहना है कि, ‘समय बदल गया है. अब अभिनेता का अभिनय देखा जाता है, चेहरा मोहरा नहीं. यह अपने आप में रोमांचक समय है. हम बिना किसी संकोच के अपने दृष्टिकोण, व्यक्तित्व और संकल्प को अभिव्यक्त कर सकते हैं. इसी तरीके की हमारी पीढी है. इससे बॉलीवुड पर भी प्रभाव पडा है.’