अभिनेता कमल हासन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री एवं गायिका श्रुति हासन अब लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करती नजर आयेंगी. उन्होंने एड्स के प्रति लोगों को जानकारी देने के लिए ऑनलाइन अपनी आवाज दी है. श्रुति ने अपनी आवाज तीन भाषाओं (अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु) में दी है.
सूत्रों के अनुसार, श्रुति युवाओं की आदर्श हैं. इसलिए उन्हें इस अभियान और अपनी आवाज देने के लिए कहा गया. वहीं श्रुति ने एक बयान में कहा कि,’ युवाओं के इस बारे में जानकारी होनी चाहिए. ताकि वे और लोगों को भी जागरूक कर सकें.’
श्रुति ने हिंदी सिनेमा जगत और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत में अपने अनुबंधों में व्यस्त रहने के बावजूद "टीच एड्स" अभियान के लिए समय निकाला. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘रमैया वास्तावैंया’ में काम किया था. दर्शकों को उनका अभिनय बेहद पसंद आया था.