तीन ही दिन में सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म ”लिंगा” 100 करोड़ क्‍लब में शामिल

सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म ‘लिंगा’ ने महज तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्‍मदिन पर रिलीज हुई थी. वहीं यह फिल्‍म सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली फिल्‍म बन गई है. फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा सोनाक्षी सिन्‍हा और अनुष्‍का शेट्टी भी मुख्‍य भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:03 AM

सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म ‘लिंगा’ ने महज तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्‍मदिन पर रिलीज हुई थी. वहीं यह फिल्‍म सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली फिल्‍म बन गई है. फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा सोनाक्षी सिन्‍हा और अनुष्‍का शेट्टी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

पहले से ही इस फिल्‍म के बारे में कहा जा रहा था ये कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं यह तो रजनीकांत ने साबित कर ही दिया कि उनके स्‍टारडम के आगे किसी की नहीं चलने वाली. आपको बता दें कि ‘लिंगा’ ने पहले ही दिन 37 करोड़ की कमाई कर ली थी. दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों के बाहर देखी जा सकती है.

फिल्‍म की इस बडी सफलता से रजनीकांत का पूरा परिवार भी बेहद खुश है. खुद रजनीकांत भी फिल्‍म देखने के लिए पत्‍नी लता रंगचारी, बेटी सौंदर्या और ऐश्‍वर्या साथ ही दामाद धनुष के साथ चेन्‍नई के एक थियेटर पहुंचे थे. रजनीकांत के बेटी सौंदर्या ने बताया कि,’ पिता को लंबे समय बाद स्‍क्रीन पर देखना अच्‍छा लग रहा है. फिल्‍म देखकर बहुत मजा आया. पिता के फैंस की भीड देखकर भी काफी अच्‍छा लगा.’

Next Article

Exit mobile version