23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभायेंगे इमरान हाशमी

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता इमरान हाशमी सिल्वर स्क्रीन पर बहुत जल्‍द भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के किरदार में नजर आएंगे. इमरान इस रोल को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. किरदार में पूरी तरह से फिट बैठने के लिए इमरान इन दिनों क्रिकेट कोचिंग भी ले रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता इमरान हाशमी सिल्वर स्क्रीन पर बहुत जल्‍द भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के किरदार में नजर आएंगे. इमरान इस रोल को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. किरदार में पूरी तरह से फिट बैठने के लिए इमरान इन दिनों क्रिकेट कोचिंग भी ले रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि जानीमानी फिल्‍मकार एकता कपूर इमरान हाशमी को लेकर इस फिल्‍म का निर्माण करने जा रही हैं.

इमरान अजहर के किरदार को साकार करने के लिए तीन अलग-अलग लुक में नजर आयेंगे. एक लुक अजहर की कप्‍तानी को दिखायेगा, वहीं दूसरा उनके जीवन से जुड़े विवादों को और तीसरा उनके जीवन की बाकी कहानी को बयां करेगा. अजहरुद्दीन की दूसरी पत्‍नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर का नाम सबसे ऊपर है. करीना जल्‍द ही फिल्‍म की पटकथा सुनने वाली हैं और अगर उन्‍हें यह रोल भा जाता है तो वे ही इस किरदार को निभायेंगी.

आपको बता दें कि संगीता और अजहरुद्दीन ने 1996 में शादी की थी, लेकिन 2010 में दोनों अलग भी हो गए. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि करीना इमरान हाशमी के साथ इस किरदार को निभाने के लिए हामी भरती है या नहीं. वहीं करीना इन दिनों फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग में खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में करीना के अपोजिट सलमान खान हैं. दूसरी ओर इमरान हाशमी की फिल्‍म ‘उंगली’ हाल ही में रिलीज हुई थी.

अगर करीना इस किरदार के लिए हामी भर देती है तो फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू कर दी जाएगी. पहली बार करीना और इमरान एकसाथ पर्दे पर नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें