अनुराग कश्‍यप की थ्रिलर फिल्‍म ”Ugly” का ट्रेलर रिलीज

जानेमाने फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप की आगामी फिल्‍म ‘Ugly’ का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. फिल्‍म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्‍म है. वहीं फिल्‍म को पोस्‍टर 8 मई को ही रिलीज कर दिया गया था. फिल्‍म की कहानी एक बच्‍ची के किडनैप होने के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्‍म में रोनित रॉय, राहुल भट्ट, तेजस्विनी कोल्‍हापुरी, सुरवीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 4:48 PM
an image

जानेमाने फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप की आगामी फिल्‍म ‘Ugly’ का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. फिल्‍म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्‍म है. वहीं फिल्‍म को पोस्‍टर 8 मई को ही रिलीज कर दिया गया था. फिल्‍म की कहानी एक बच्‍ची के किडनैप होने के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्‍म में रोनित रॉय, राहुल भट्ट, तेजस्विनी कोल्‍हापुरी, सुरवीन चावला और विनीत सिंह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म की कहानी शालिनी (तेजस्विनी कोल्हापुरे) से शुरू होती है, जो अपने दूसरे पति पुलिस चीफ बोस शौमिक (रोनित रॉय) के साथ खुश नहीं है. वो अपनी लाइफ से तंग आकर सुसाइड करना चाहती है. शौमिक शालिनी को घर के अंदर ही रहने के लिए मजबूर करता है जिससे तंग आकर शालिनी अपने पति की बंदूक से खुद को गोली मारने वाली होती ही है कि उसकी बेटी कली (अनिशिका श्रीवास्तव) वहां आ जाती है.

वहीं कली अपने पिता राहुल (राहुल भट्ट) से मिलने जाती है और उसका अपहरण हो जाता है. इसके बाद फिल्म में कई मोड़ आते हैं. फिल्‍म का ट्रेलर दिलचस्‍प है और थ्रिलर फिल्‍म देखने वालों के लिए यह एक बड़ातोहफा है.

Next Article

Exit mobile version