”घायल” के सीक्वल में नजर आयेंगी सोहा अली खान
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोहा अली खान फिल्म ‘घायल’ के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. खबरें आ रही हैं कि अभिनेता सनी देओल ‘घायल’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं. फिल्म में सनी अभिनय भी करेंगे और फिल्म का निर्देशन भी. वहीं सनी के आपोजिट सोहा का चयन किया गया है. बताया जा रहा […]
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोहा अली खान फिल्म ‘घायल’ के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. खबरें आ रही हैं कि अभिनेता सनी देओल ‘घायल’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं. फिल्म में सनी अभिनय भी करेंगे और फिल्म का निर्देशन भी. वहीं सनी के आपोजिट सोहा का चयन किया गया है.
बताया जा रहा है कि ‘घायल’ की कहानी जहां से खत्म हुई थी सीक्वल की कहानी वहां से शुरू होगी. इसलिए सोहा मिनाक्षी शेषाद्री का किरदार नहीं निभा रही हैं. यह एक नई और अलग किस्म की कहानी होगी. वहीं सोहा ने पुष्टि की है कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
सोहा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा है कि, ‘ मैं आपके कन्फ्यूजन को खत्म करना चाहती हूं. मैं घायल के सीक्वल में काम कर रही हूं. मैं फिल्म की लीड हीरोइन हूं. यह रोमांटिक फिल्म नहीं हैं बल्कि एक थ्रिलर फिल्म होगी.’
To put an end to the confusion, I am playing the female lead in Ghayal 2 but it's not a romantic film -it's, as expected, an action thriller
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) December 17, 2014
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1990 में प्रदर्शित और राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घायल’ में सन्नी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री, राज बव्बर, मौसमी चटर्जी और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. दोनों की जोडी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सन्नी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किये गये थे. अब सोहा और सनी की जोडी फिल्म के सीक्वल में नजर आनेवाले है. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक ‘घायल’ के सीक्वल को कितना पसंद करते हैं. सनी लंबे अर्से बाद फिल्म में लीड रोल में नजर आयेंगे.